खेलजयपुर

राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बैठक, आरसीए स्टेडियम पर होगी चर्चा


जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ अब एक्टिव मोड पर आ गया है। बुधवार को आरसीए के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के बाद शुक्रवार को संघ की कार्यकारिणी की बैठक आरसीए क्रिकेट अकादमी में स्थित आरसीए कार्यालय में होगी। आरसीए के सचिव महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से तीन बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। मुख्य रूप से चौमूं के पास स्थित चौंप गांव में आरसीए के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम पर चर्चा की जाएगी। करीब 45 हेक्टेयर में स्थित इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता जहां 75000 की होगी, वहीं अकादमी और खिलाड़ियों के रहने की सुविधा भी वहां होगी।

जेडीए में इस स्टेडियम की जमीन अलॉटमेंट के लिए पूर्व में ही 6 करोड़ रुपए जमा करा दिए थे और अब यह फाइनल स्टेज पर है। महीने- डेढ़ महीने में वहां काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा राजस्थान में लॉकडाउन के चलते क्रिकेट गतिविधियां ठप हो गई है। उसे फिर से शुरू करने पर चर्चा होगी साथ ही सपोर्ट स्टाफ पर भी विचार किया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कार्यालय का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर आरसीए कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

Related posts

जयपुरः सीएम भजनलाल के निर्वाचन क्षेत्र में चला बुलडोजर..! 70 मकान-दुकानें ध्वस्त

Clearnews

अवनी (Avani) ने गोल्ड (Gold) के बाद 50 मीटर एयर राइफल में जीता ब्रॉन्ज मेडल(Bronze Medal)

admin

राजस्थान के वैक्सीन सेंटरों पर गुजरात के युवा लगवा रहे वैक्सीन, कटारिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, ग्रामीणों (villagers) में आक्रोष, बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

admin