जयपुरसामाजिक

जयपुर के प्रसिद्ध आदर्श नगर दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल शर्मा कि बुराई, असत्य, अधर्म और अहंकार पर जीत का प्रतीक है दशहरा, अयोध्या का श्रीराम मंदिर सभी के लिए आस्था का केन्द्र

राजस्थान के विभिन्न जिलों और कस्बों में 12 अक्टूबर को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किये गये और दशहरा का पर्व मनाया गया। अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया और पथ संचलन निकालकर शस्त्र पूजा की। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दशहरा पर्व देश-दुनिया में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अहंकार पर विनम्रता की सीख देता है। उन्होंने कहा कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने पर सदैव विजय ही प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार को जयपुर केे आदर्श नगर दशहरा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए और आमजन को संबोधित किया। उन्होंने पहले आदर्श नगर के श्रीराम मंदिर में राम दरबार के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की तथा मंदिर परिसर में ही श्री लक्ष्मीनारायण विग्रह, श्री राधाकृष्ण विग्रह के भी दर्शन किए।
शर्मा ने कहा कि 500 वर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर की दिव्यता और भव्यता सभी ने देखी है। श्रीराम मंदिर सभी के लिए आस्था का केन्द्र है। साथ ही, यह दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केन्द्र भी बन गया है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दशहरा मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ, रफीक खान, जयपुर हैरिटेज मेयर कुसुम यादव सहित विभिन्न गणमान्य एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

——-

Related posts

एसीबी राजस्थान ने 6 महीनों में की ​रिकार्ड कार्रवाई

admin

अगस्त, 2025 बनकर तैयार होगा जयपुर में एसएमएस अस्पताल स्थित आईपीडी टॉवर

Clearnews

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin