क्राइम न्यूज़जयपुर

अवैध मदिरा निर्माण पर अंकुश के लिए आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान

Rajasthan के जिला कलक्टर डूंगरपुर के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्णयता रोक एवं शून्य उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अभियान में आबकारी विभाग द्वारा पुलिस थाना ओबरी एवं कुंआ के सहयोग से 29 व 31 मार्च तक रौदा फला, ओबरी में लगभग 1 हजार लीटर वॉश एवं ग्राम अम्बाड़ा, गुंदलारा नदी क्षेत्र में लगभग 4 हजार 500 लीटर वॉश नष्ट किया गया तथा कुल 3 अभियोग दर्ज करते हुए लगभग 26 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई।
उधर, चूरू में लोकसभा आम चुनाव के दौरान राजगढ़ एसडीएम सुशील कुमार सैनी ने एसएसटी टीम के माध्यम से कार्रवाई करते हुए शनिवार को राजगढ़ के मांगला तिराहे के पास पिकअप में 5 कार्टन अवैध बीयर जब्त की। एसडीएम सुशील कुमार सैनी ने बताया कि 5 कार्टन में करीब 39 लीटर बीयर जब्त की गई है, जिसकी एमआरपी के अनुसार करीब 9 हजार रुपए कीमत है। उन्होंने बताया कि शराब व पिकअप को थाने में जब्त करवाया गया है। कार्रवाई के दौरान एसएसटी प्रभारी जयसिंह, कांस्टेबल मनोज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

admin

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin