जयपुरपर्यटन

आईफा आयोजन बढ़ायेगा राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

रविवार, 22 सितंबर को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और पर्यटन, कला एवं संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सचिव रवि जैन की उपस्थिति में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में “IIFA25 सेलिब्रेशन @जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी” का आयोजन किया गया। इस समारोह में आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर और राजस्थान सरकार के पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत 7 से 9 मार्च 2025 तक जयपुर में “IIFA25 सेलिब्रेशन” का आयोजन किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि के अनुरूप, राज्य में पर्यटन में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा, जिससे न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि वैश्विक मंच पर राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बॉलीवुड के सितारे और फिल्मी हस्तियां जयपुर में आएंगी, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने यह भी कहा कि आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली जयपुर में भारतीय सिनेमा के 25 वर्षों की शानदार यात्रा का जश्न मनाने का एक ऐतिहासिक अवसर होगा। इससे राज्य में पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे पर्यटन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों को लाभ होगा।
इस अवसर पर रवि जैन ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों द्वारा प्रदर्शन और भारतीय सिनेमा के मेगा अचीवर्स को सम्मानित किया जाएगा। यह राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक ब्रांडिंग और विपणन का अवसर भी होगा। आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर ने कहा कि मार्च 2025 में आयोजित होने वाला यह आयोजन भारतीय सिनेमा का उत्सव मनाने का एक अनूठा अवसर होगा और इसका वैश्विक प्रसार होगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आईफा अवॉर्ड्स 2024 के लिए अबू धाबी के यास द्वीप में 27 से 29 सितंबर को आयोजित होने वाले समारोह के लिए निमंत्रण भी दिया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, निदेशक पुरातत्व विभाग पंकज धरेन्द्र और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

जयपुर में गंदगी फैलाने पर 50,000 तक जुर्माना लगेगा

Clearnews

हौसला (Courage) और आत्मविश्वास (Self Confidence) से खेलें नयी पारी (New Inning)

admin

राजस्थान में युवा चेहरे को मिलेगा मुख्यमंत्री का ताज..!

Dharam Saini