जयपुरप्रशासन

उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी… लाइमस्टोन, आयरन ओर, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉक

राजस्थान में उदयपुर, चित्तोडगढ़, सीकर और जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर नीलामी प्रक्रिया जारी है। निदेशक माइंस संदेश नायक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक ई नीलामी की इस प्रक्रिया में निविदादाता 21 जून तक बोली लगा सकते हैं।
नायक ने सोमवार 12 जून को खनिज भवन में मेजर मिनरल्स की नीलामी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए बताया कि उदयपुर के हरियाव जसपुरा के 94.62 हैक्टयर क्षेत्रफल के लाइम स्टोन के ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए नीलामी की जा रही है। इसमेें 74 मिलियन टन से अधिक के लाइमस्टोन भण्डार संभावित है। इसी तरह से आयरन ओर के सीकर व जयपुर के एक-एक ब्लाकों की कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के न्योराना – धान्डेला आयरन ओर का 16.775 हैक्टेयर क्षेत्रफल ब्लॉक की ई-नीलामी प्रक्रिया जारी है। वहीं जयपुर शाहपुरा के बासरी गणेशपुरा में आयरन ओर के 38 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई नीलामी की जा रही है।
नायक ने बताया कि उदयपुर के लदाना के बेसमेटल के 300 हैक्टेयर के ब्लॉक की नीलामी के साथ ही चित्तोडगढ़ के भाभरिया का खेड़ा बेसमेटल व एसोसिएटेड मिनरल के 970 हैक्टेयर क्षेत्रफल के ब्लॉक की ई नीलामी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इन सभी पांचों ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया 17 मई से जारी है। बोलीदाता भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून को मध्यान्ह एक बजे तक बोली प्रस्तुत कर सकते हैं।
संदेश नायक ने अधिकारियों को ऑक्शन के लिए प्रस्तावित मेजर मिनरल ब्लॉकाें की आवश्यक तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से ब्लॉकों की चरणवद्ध तरीके से नीलामी की कार्यवाही जारी रखी जा सके। अतिरिक्त निदेशक जियोलोजी आलोक जैन ने बताया कि विभाग द्वारा ऑक्शन के लिए नए ब्लॉकों की आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है।

Related posts

देवी मां को बेहद प्रिय है कन्या भोज , जानें क्यों कराया चाहिए नवरात्रि में कन्या भोज ,समय, विधि व मान्यताएं

Clearnews

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin

जयपुर में सफाईकर्मी (cleanliness workers) 13 मई से जा सकते हैं हड़ताल पर, नगर निगम अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों के मेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं करने से 15 से अधिक सफाईकर्मियों की मौत

admin