चुनावजयपुर

राजस्थान चुनाव: 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बड़ा बयान दिया।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कहा, 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, स्ट्रॉन्ग रूम सबसे पहले खोला जाएगा फिर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 8.30 बजे से वोटो की गिनती शुरू होगी। 2,538 काउंटिंग टेबल हैं, पोस्टल बैलेट के लिए 979 टेबल लगाए गए हैं, 1,121 एआरओ हैं। माइक्रो ऑब्जर्वर भी होंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का पहला रुझान काउंटिंग के डेढ़ घंटे बाद यानी सुबह करीब साढ़े 9 बजे आने की संभावना है। राजस्थान चुनाव परिणामों के रुझान चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। चुनाव आयोग ने परिणामों के ट्रेंड जानने के लिए एक ऐप वोटर हेल्पलाइन एप जारी की है।
199 सीटों पर हुई थी वोटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीट हैं। पर इस बार राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग हुआ था। एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मृत्यु होने की वजह से चुनाव रद्द हो गया था।

Related posts

राज आए या ना आए, इस बार गुटबाजी का इलाज हो जाएगा, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में कर रहा महा ‘प्रयोग’, पूरे देश में होगी गूंज

admin

जयपुरः जेकेके में तीन दिवसीय शरद रंग महोत्सव का हुआ समापन, कथक की ताल और लय और बांसुरी वादन से श्रोता झूम उठे

Clearnews

साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) तोड़ने को गहलोत (Gehlot) ने बताया राष्ट्रपिता (Father Of Nation) का अपमान, पीएम (PM) से दखल देने की मांग

admin