चुनावजयपुर

राजस्थान में चुनाव आयोग की पहल, अब घर से वोट डाल सकेंगे बुजुर्ग व दिव्यांग

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिसे लेकर रविवार को भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान में पहली बार वोट फॉर होम की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, राजस्थान में 80 साल से ऊपर के 11.8 लाख मतदाता हैं। वहीं 100 साल से ऊपर के भी 18,462 मतदाता हैं।
चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 5 दिन के अंदर-अंदर वोट फॉर होम की सुविधा पाने वाले मतदाताओं को फॉर्म भरना होगा। इसके बाद चुनाव आयोग उनके घर से ही वोट डालने की व्यवस्था करेगा। आयोग के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत पोलिंग बूथ से लाइव वेबकास्टिंग होगी, ताकि गड़बड़ियों को रोका जा सके। इसके साथ ही 1600 बूथ ऐसे होंगे, जिन्हें यूथ संभालेंगे। इसमें महिलाएं भी शामिल होंगी।
यह है मतदाताओं का गणित
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- चुनाव आयोग राजस्थान में निष्पक्ष चुनाव कराएगा। राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता है। इसमें 2.73 करोड़ पुरुष मतदाता, 2.51 करोड़ महिला मतदाता हैं। 604 ट्रांसजेंडर है। 5.61 लाख दिव्यांग है।
और हाईटेक हुआ चुनाव आयोग
आयोग के मुताबिक कोई मतदाता यह जानना चाहता है कि किसी कैंडिडेट का क्रिमिनल बैकग्राउंड है या नहीं। इसके लिए ‘नो योर कैंडिडेट’ एप्लिकेशन है। इसमें कैंडिडेट का पूरा एफिडेविट अपलोड होगा। इसके साथ ही क्रिमिनल बैकग्राउंड के प्रत्याशी को तीन दैनिक अखबारों में अपनी जानकारी देनी होगी। वहीं, राजनीतिक पार्टियों को भी बताना होगा कि उन्होंने क्रिमिनल बैकग्राउंड के प्रत्याशी को टिकट क्यों दिया? क्या उस विधानसभा में उनके अलावा कोई प्रत्याशी नहीं था। इसके लिए उन्हें अखबार में स्पष्टीकरण देना होगा।

Related posts

राजस्थान में रहने वाली वंचित घुमंतु जातियों के लोगों को खाद्य सुरक्षा गारंटी कानून से विशेष रूप से जोड़ा जाएगा

admin

एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए राहुल बोले, सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे

Clearnews

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (world heritage city) घूमने आओ तो जरा संभलकर, जौहरी बाजार (johari bazar) में बरामदे का प्लास्टर गिरा, पर्यटक (tourist) घायल

admin