जयपुरराजनीति

पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल होकर बोले, मैं वापस अपने घर आया हूं..!

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंजत्री कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल तो नहीं हुए लेकिन में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय जरूर भाजपा में शामिल हो गए। मालवीय ने सोमवार, 19 फरवरी को राजस्थान के प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सदस्ता ग्रहण के बाद मालवीय ने कहा, मैं छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं। आज मुझे ऐसा लगा रहा है कि मैं वापस अपने घर आया हूं। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरुण चुतर्वेदी, अरुण सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे।
मालवीय ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कल रात को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की। इसके बाद आज सुबह वह दिल्ली से जयपुर आये थे। भाजपा में शामिल होने के बाद मालवीय ने कहा, ‘भाजपा में शामिल होने का एकमात्र कारण वागड़ क्षेत्र का विकास है। विकास केवल भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है।’
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष रहे मालवीय प्रधान, जिला प्रमुख, सांसद, विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे आदिवासी कांग्रेस सेल के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। संगठन में भी मालवीय का लंबा अनुभव रहा है। बागीदौरा विधानसभा से लगातार तीन बार से विधायक मालवीय का कद मानगढ़ धाम में हुई राहुल गांधी की सभा के बाद बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि मालवीय ने सरपंच से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद वो एक-एक पायदान चढ़ते हुए विधायक, सांसद, मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर तक बने।

Related posts

कोविड (Covid) के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं की छत बनेंगे डे-एनयूएलम (Day-NULM) के आश्रय स्थल

admin

वसुंधरा (Vasundhara)को सीएम (CM)बनाने के लिए रथयात्रा निकालेंगे रोहिताश्व( Rohitashv)

admin

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी बोले, गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों (MLA) का समर्थन, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन

admin