जयपुरप्रशासन

राजस्थान में त्योहारी सीजन में मिलावट के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान, प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

राजस्थान के सभी जिलों में त्योहारी सीजन के मद्देनजर ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को व्यापक रूप देने के लिए सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए दूध, पनीर, मावा व इनसे बनी मिठाइयों, घी, तेल, मसाले आदि के उपयोग में वृद्धि के कारण मिलावट की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए आमजन को शुद्ध एवं मानक स्तर की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक मिलावट के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को आवश्यक कदम उठाने के लिए पत्र लिखा गया है।
जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में चलेगा अभियान
पत्र में दीपावली के त्योहार तक नियमित रूप से मिलावट के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि अभियान का संचालन जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में किया जाए। गुणवत्तापूर्ण तरीके से नमूने लेते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की जब्ती एवं नष्टीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाए। साथ ही खाद्य पदार्थों के व्यापारियों को जागरूक किया जाए कि वे आमजन को दूध, पनीर, मावा एवं इनसे निर्मित मिठाइयों में शुद्धता एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। मिठाइयां बनाने की प्रक्रिया में हाइजीन एवं साफ-सफाई का भी समुचित ध्यान रखा जाए।
डिकॉय ऑपरेशन होंगे संचालित
खान ने बताया कि विशेष अभियान के तहत जिलों में डिकॉय ऑपरेशन संचालित करते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने एवं बनाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। आदतन मिलावटखोरों की सूची तैयार कर अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कठोर कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश भी पत्र में दिए गए हैं। जिलों में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संख्या के अनुसार अधिक से अधिक दलों का गठन कर नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, मिलावट से बचाव एवं जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

Related posts

राजस्थानः नकली घी बनाने की फैक्टी पकड़ी, वनस्पति तेल में एसेंस मिलाकर बनाया जाता था देशी घी..!

Clearnews

ट्विटर (Twitter) मोदी सरकार (Modi Govt)के दबाव (Pressure) में ले रहा राजनीतिक पक्ष (Political Favor) : गहलोत (Gehlot)

admin

उपराष्ट्रपति (Vice President) ने ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध स्थल (Longewala battle site) को देखा, तनोट माता के मंदिर (Tanot Mata temple) में पूजा अर्चना की, 1971 के युद्ध (1971war) में भारतीय सैनिकों के पराक्रम को याद किया

admin