आर्थिकजयपुर

राजस्थान सरकार: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट आज पेश करेंगी

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहीं दिया कुमारी राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजटआज यानी बुधवार, 10 जुलाई को विधानसभा में पेश करने वाली हैं।
उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी द्वारा बजट टीम-अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल एवं निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा के साथ मंगलवार को राज्य के वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अंतिम रूप दिया गया।.अब उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को प्रातः 11.00 बजे राज्य की विधानसभा में पेश किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की 3 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित तारीखें

Clearnews

आखिरकार हनुमान जी के आगे हारे अफसर, अब नहीं देना होगा आयकर..!

Clearnews

राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों को भी मिलेगा कोविड (Covid)के अनुरूप निशुल्क उपचार (free treatment)

admin