जयपुरप्रशासन

राजस्थानः मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर की मुहाना मण्डी में फल विक्रेताओं की दुकानों-गोदामों से मिले केल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट एवं इबाइलिन रिपनर..!

राजस्थान के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार, 16 मई को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औष​धि नियंत्रण श्री पंकज ओझा के नेतृत्व में मुहाना मण्डी में फल विक्रेताओं के यहां निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उन्हें जयपुर की मुहाना मण्डी में फल विक्रेताओं की दुकानों-गोदामों से मिले केल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट एवं इबाइलिन रिपनर मिले।
ओझा ने बताया कि सुबह 6 बजे मुहाना मंडी में विशेष आभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केन्द्रीय दल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की टीम ने कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने फल विक्रेताओं की दुकानों, फर्मों व गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आम, पपीता व केले जैसे कई फलों को पकाने हेतु कैरेट एवं बॉक्स के साथ-साथ कोल्ड चैम्बर में केल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट एवं इबाइलिन रिपनर उपयोग किया जा रहा था।

खाद्य विभाग की टीम द्वारा मै. देवानन्द‌ धर्मदास दुकान नं. 8-19 से कैल्शियम कार्बाइड की पुडियां, मै. झाडूमल एण्ड सन्स दुकान नं. बी-31 से फ्रूटमेट एवं मै. मोहम्मद हसन मोहम्मद चमन दुकान न. बी-43 से इथाइलिन रिपनर की पुडियों को इक्‌ट्ठा कर सैम्पल जांच हेतु केन्द्रीय खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया। लैब से जांच की पुष्टि होने के पश्चात् उक्त फर्मों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आमजन के स्वास्थ्य के लिए आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण द्वारा कारोबारियों को एडवाइजरी जारी की जाएगी।

Related posts

कोरोना ने जीवन के प्रति हमारी सोच बदली-गहलोत

admin

भयानक बारिश के कारण 17 ट्रेनें कैंसिल और 12 के रूट बदले , देखें पूरी लिस्ट…

Clearnews

स्वाधीनता दिवस एवं अगस्त क्रान्ति सप्ताह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

admin