जयपुरमौसम

राजस्थान में आंधी-बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

राजस्थान में शुक्रवार को मौसम में बदलाव रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी चलेगी।
इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं, हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है। 26 और 27 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी।
गुरुवार को उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चली। अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में गुरुवार को दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कोटा और गंगानगर में 41.4, जैसलमेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया।

Related posts

देवस्थान विभाग 4 सितंबर को बृजनिधि मंदिर में मनाएगा राधाष्टमी महोत्सव

admin

जयपुर पुलिस (Jaipur police) की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक वाहन चुराने (vehicle thiefs) वाली गैंग पकड़ी

admin

राजस्थान में 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का शीघ्र तैयार होगा मास्टर प्लान(master plan), नगर नियोजन और राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर बनाएंगे मास्टर प्लान

admin