कारोबारजयपुर

राजस्थान गैस ने दी आम उपभोक्ताओं को पीएनजी और सीएनजी की दरों में 4 से 8 रुपए तक की बड़ी राहत, नयी दरें रविवार, 9 अप्रेल से ही लागू

राज्य सरकार के राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस(पीएनजी) की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब कूकस और नीमराना में सीएनजी 6 रुपए किलो तथा कोटा में सीएनजी 8 रुपए और पीएनजी 4 रुपए एससीएम तक सस्ती मिलेगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं चेयरमेन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दरों के निर्धारण के फार्मूलें में बदलाव के साथ ही आरएसजीएल ने 9 अप्रेल से नई दरें लागू कर आम नागरिकों को राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 15 प्रतिशत सस्ती है तथा पीएनजी एलपीजी की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती मिलेगी।
 एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस में सीएनजी गैस अब 6 रुपए किलो सस्ती मिलेगी । नीमराना कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 89 रुपए किलो की दर से आम उपभोक्ताओं को सीएनजी उपलब्ध होगी।
 उन्होंने बताया कि कोटा में आरएसजीएल द्वारा आम नागरिकों को सीएनजी और घरेलू पाइप लाइन से पीएनजी उपलब्ध्ध कराई जा रही है। यहां डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस पीएनजी की दरों में 4 रुपए स्टेण्डर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) सस्ती होने से प्रभावी दरें 46 रुपए एससीएम होगी वहीं सीएनजी में 8 रुपए प्रति किलो की की कमी होने से यह 89.40 रुपए प्रति किलो उपलब्ध होगी।

Related posts

वीर सावरकर का जीवन हमारे लिए प्रेरणापुंज: सीएम भजनलाल शर्मा

Clearnews

झगड़े में मृतक कांग्रेस पदाधिकारी राणा के परिवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री (Transport Minister) खाचरियावास ने दी 2 लाख रुपये की सहायता

admin

Spielbank Spielsaal Maklercourtage Abzüglich online casino bonus 20 euro einzahlung Einzahlung 2022 Originell Land der dichter und denker

admin