जयपुर

राजस्थान सरकार 24.94 करोड़ रूपए की लागत से कराएगी मदरसों का आधुनिकीकरण

जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश की आधारभूत संरचना के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत 24.94 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

गहलोत की इस स्वीकृति से प्रदेश के विभिन्न मदरसों को कम्प्यूटराइज कर तथा फर्नीचर व अन्य सुविधाओं का विस्तार कर उन्हें और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। मदरसों की आधाभूत संरचना के विकास हेतु 17.44 करोड़ रुपए तथा फर्नीचर, कम्प्यूटर मय प्रिंटर एवं यूपीएस आदि के लिए 7.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा बजट में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत मदरसों के आधुनिकीकरण हेतु कम्प्यूटराइजेशन, फर्नीचर व अन्य सुविधाओं का विस्तार कर मदरसों में आधारभूत संरचना के विकास की घोषणा की थी।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में मदरसों का सर्वे कराया था। इस सर्वे में उत्तर प्रदेश में 8 हजार से अधिक मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाए गए। अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान सरकार जिन मदरसों का आधुनिकिकरण करने जा रही है, वह रजिस्टर्ड है या अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

Related posts

स्वच्छता सर्वेक्षण में डूबेगी जयपुर की नैय्या, जयपुर ग्रेटर महापौर ने एसीबी को पत्र लिखकर ठोकी कील, 3 महीनों से चल रही ठेकेदारों की हड़ताल, एसीबी को पत्र के बाद अधिकारी भुगतान से डरेंगे

admin

Rajasthan: विभिन्न नौकरियों के परीक्षार्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन 600 और 400 रुपए निर्धारित

Clearnews

कांग्रेस सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी, इसके नेता हैं कन्फ्यूज्ड-अरुण सिंह

admin