जयपुररोजगार

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन करेगी, 8000 से अधिक युवाओं को दिये जाएंगे नियुक्ति पत्र

राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के तहत कर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे तथा जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में उपस्थित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी करेंगे।
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
मुख्यमंत्री प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अध्यक्ष एवं विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। स्वच्छता अभियान में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने के लिए मंगलवार प्रातः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर में श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

Related posts

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के 56 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, राजस्थान के मूल निवासी होंगे पात्र

Clearnews

रालसा ने जारी किये जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को दिशा-निर्देश

admin

जयपुर के रेंजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स (Resident and intern doctors) हड़ताल समाप्त, अधिकतर मांगों पर बनी सहमति

admin