जयपुरपुलिस प्रशासन

लोकसभा चुनाव 2024ः पुलिस मुख्यालय में राजस्थान और गुजरात के डीजीपी के बीच द्विपक्षीय बैठक, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान

आगामी लोकसभा चुनाव की में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान की तैयारियों के सम्बंध में शनिवार को जयपुर में पुलिस मुख्यालय में गुजरात के महानिदेशक पुलिस विकास सहाय एवं राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपने-अपने राज्यों के वांछित अपराधियों की सूची साझा की, वहीं शराब एवं मादक पदार्थों के माफिया-गिरोह की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने पर विचार-विमर्श करते हुए इस सम्बंध में कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान गुजरात के डीजीपी सहाय और राजस्थान के डीजीपी साहू ने दोनों के मध्य लगने वाली सीमा पर स्थित जिलों में सख्त नाकाबंदी करने, पर्याप्त संख्या में चैक पोस्ट लगाने, शराब के गोदामों को चैक करने एवं वाहनों की ​चैकिंग करते हुए अवैध शराब,अवैध नकदी एवं अवैध हथियारों के मूवमेंट पर सख्ती से रोक लगाने के लिए आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए सामंजस्य के साथ कार्य करने पर सहमति जताई।
महत्वूपर्ण दिनों में सीमाओं पर होगी सख्त मॉनिटरिंग
बैठक के दौरान राजस्थान में दो चरणों में 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले चुनावों तथा गुजरात में एक चरण में 07 मई को होने वालों चुनावों में मतदान दिवस एवं इसके आस-पास के दिनों में दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा राजस्थान-गुजरात सीमा पर सख्त नाकाबंदी करते हुए अपराधियों पर नकैल कसे जाने के सम्बंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान
इसके साथ ही दोनों राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने गुजरात राज्य में वांछित एवं राजस्थान में निवासरत एवं इसी प्रकार राजस्थान में वांछित एवं गुजरात राज्य में निवासरत अपराधियों की धरपकड़ के लिए दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों की पुलिस टीमों द्वारा अभियान चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मतदान दिवस एवं इसके आस-पास के दिनों में सोशल-मीडिया पर अवां​छित गतिविधियों और फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए एक-दूसरे के सहयोग से सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी। लोकसभा चुनावों के दौरान विशेषकर राजस्थान के गुजरात से लगने वाले सीमावर्ती जिलों में सूखा दिवस की सख्ती से पालना कराने में भी दोनों राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा मिलकर कार्य करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में गुजरात के महानिदेशक, पुलिस विकास सहाय एवं राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू के अलावा गुजरात पुलिस की ओर से अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी क्राइम एवं रेल्वेज) डॉ. एस.पी. राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक, एसएमसी निर्लिप्त राय तथा राजस्थान पुलिस की ओर से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टेलीजेंस) संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टेलीजेंस), अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल, अतिरिक्त महानिदेशक (क्राईम) दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस (एटीएस) अंशुमान भौमिया, महानिरीक्षक पुलिस (कानून-व्यवस्था) अनिल कुमार टांक तथा उपमहानिरीक्षक पुलिस (क्राइम) सुनिल कुमार बिश्नोई सहित सम्बंधित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान के परिवहन विभाग ने भ्रष्टाचार के दाग धोने के लिए किए नवाचाार

admin

राजस्थानः मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में बरसात शुरू

Clearnews

राजस्थान के अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि और 593 मंदिरों में होंगे मरम्मत कार्य

Clearnews