प्रशासन

राजस्थानः मेहरम मे साथ हज पर जाने के इच्छुक महिलाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, हज कमिटी ऑफ़ इंडिया मुंबई द्वारा 500 सीटें आवंटित

जयपुर। मेहरम के साथ हजयात्रा पर जाने की इच्छुक महिलाओं के लिए हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा 500 सीटें आवंटित की गई है। यह उन महिलाओं के लिए हज पर जाने का स्वर्णिम अवसर है, जिनके शरई मेहरम का तो हज 2025 के लिए चयन हो गया है लेकिन किसी कारणवश महिलाओं का चयन नहीं हो पाया है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि इच्छुक महिलाएं दिनांक 9 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि 500 से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की स्थिति में डिजिटल रेण्डम सेलेक्शन प्रोसिजर द्वारा चयन किया जाएगा।
हज 2025 की द्वितीय किश्त 16 दिसम्बर तक जमा कराना आवश्यक
चौहान ने बताया कि हज 2025 के लिए चयनित हज यात्रियों से यात्रा की द्वितीय किश्त राशि 01 लाख 42 हजार रूपये दिनांक 16 दिसंबर 2024 तक जमा कराया जाना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सहित यात्रा से संबंधित अन्य सभी जानकारियां हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.inपर उपलब्ध है।

Related posts

राजस्थान में सरकार का बड़ा एक्शन, मुआवजा नीति में परिवर्तन..इस चीज पर लगा दी रोक

Clearnews

राजस्थानः मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर की मुहाना मण्डी में फल विक्रेताओं की दुकानों-गोदामों से मिले केल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट एवं इबाइलिन रिपनर..!

Clearnews

जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर शहर बनेंगे 109.75 करोड़ रुपये से थ्री डी सिटी मॉडल

Clearnews