जयपुरप्रशासन

राजस्थानः जनस्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने जयपुर में मानसरोवर, किरण पथ पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

राजस्थान में जनस्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, किरण पथ, मानसरोवर का निरीक्षण किया। डॉ. माथुर ने वहां जांच, दवा एवं उपचार सहित सभी स्वास्थ्य सुविधओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. माथुर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति जांची, जिसमें सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। उन्होंने चिकित्सकों से स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी एवं गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में सभी माकूल प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए तथा रोगियों एवं परिजनों के पेयजल एवं छाया की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने शौचालयों एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
डॉ. माथुर ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रोगियों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में फीडबैक भी लिया। रोगियों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुगमतापूवर्क उपलब्ध हो रही हैं।

Related posts

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

admin

भाजपा पर बेअसर रहा दांव, हिल रहे कुर्सी के पांव, नगर निगम हेरिटेज में भाजपा लाएगी खुद का महापौर

Dharam Saini

राजस्थान डायरी: आयूएचएस को मिलेगा 70 बेड का नया कोविड वार्ड

admin