जयपुरप्रशासन

Rajasthan: वर्षा से क्षतिग्रस्त 3 जिलों की सड़कों एवम् पुलों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत

अतिवृष्टि के कारण राजस्थान के कई जिलों में सड़कों की हालत बहुत खराब हो गयी थी। अनेक दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे थे। इस स्थिति को समझचे हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के के 3 ज़िलों बाँसवाड़ा,उदयपुर एवम् गंगानगर में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों ,पुलों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ़ से लगभग 30 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़को, बाँधो, नहरों,भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की प्रदेश में अत्यधिक वर्षा /बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु यह स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया की 3 ज़िलों में 1497 कार्यों के लिए 29.25 करोड़ रुपय की स्वीकृति जारी की गई है। ग़ौरतलब है कि इससे 14 ज़िलों में 5618 कार्यों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

Related posts

जिस निगम के हवाले परकोटे और वर्ल्ड हैरिटेज सिटी की जिम्मेदारी, वह अपने टूटे दरवाजे की मरम्मत नहीं करा पाया

admin

डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय (Dr. B.R. Ambedkar Law University) के लिए एक लाख वर्गमीटर भूमि के नि:शुल्क आवंटन, जेडीए (Jaipur Development Authority) ने जारी किया पट्टा

admin

उत्साह के साथ मनाई गई मकर संक्रांति (14 जनवरी) , हरिद्वार में पहला कुम्भ स्नान, दान कार्य और जयपुर, अहमदाबाद सहित अनेक शहरों में पतंगबाजी

admin