जयपुरप्रशासन

Rajasthan: वर्षा से क्षतिग्रस्त 3 जिलों की सड़कों एवम् पुलों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत

अतिवृष्टि के कारण राजस्थान के कई जिलों में सड़कों की हालत बहुत खराब हो गयी थी। अनेक दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे थे। इस स्थिति को समझचे हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के के 3 ज़िलों बाँसवाड़ा,उदयपुर एवम् गंगानगर में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों ,पुलों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ़ से लगभग 30 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़को, बाँधो, नहरों,भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की प्रदेश में अत्यधिक वर्षा /बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु यह स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया की 3 ज़िलों में 1497 कार्यों के लिए 29.25 करोड़ रुपय की स्वीकृति जारी की गई है। ग़ौरतलब है कि इससे 14 ज़िलों में 5618 कार्यों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

Related posts

राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

Clearnews

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

4 दशकों (4 decades) बाद नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर 1 दिसंबर से दारूबाजी (liquor drinking) बंद (stopped)

admin