जयपुरप्रशासन

Rajasthan: वर्षा से क्षतिग्रस्त 3 जिलों की सड़कों एवम् पुलों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत

अतिवृष्टि के कारण राजस्थान के कई जिलों में सड़कों की हालत बहुत खराब हो गयी थी। अनेक दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे थे। इस स्थिति को समझचे हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के के 3 ज़िलों बाँसवाड़ा,उदयपुर एवम् गंगानगर में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों ,पुलों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ़ से लगभग 30 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़को, बाँधो, नहरों,भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की प्रदेश में अत्यधिक वर्षा /बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु यह स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया की 3 ज़िलों में 1497 कार्यों के लिए 29.25 करोड़ रुपय की स्वीकृति जारी की गई है। ग़ौरतलब है कि इससे 14 ज़िलों में 5618 कार्यों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

Related posts

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

admin

विधानसभा चुनाव 2023ः भारत निर्वाचन आयोग ने की राजस्थान की चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली की तारीफ.. 8 दिन में 105 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध सामग्री जब्त कर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड

Clearnews

गहलोत सरकार बीजेपी के पूर्व मंत्रियों और विधायकों के मुकदमे वापस लिए तो राहुल गांधी के ऊपर ईडी की कार्रवाई को भी रोक दिया जाए : पूनिया

admin