जयपुररोजगार

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर : सीधी भर्ती से हाईकोर्ट भरेगा सिस्टम असिस्टेन्ट के 230 रिक्त पद

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 के अंतर्गत सिस्टम असिस्टेन्ट के 230 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2024 को सायं 5 बजे तक तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने की समय सीमा 4 फरवरी, 2024 को सायं 5 बजे तक रहेगी।
चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक 18,500 रूपये प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या स्-8 के अनुसार पे-स्केल 26,300-83500 रूपये देय होगा।
आवेदक दिशा-निर्देशों के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबवाईट http://www.hcraj.nic.in का अवलोकन करेें। सामान्य श्रेणी के 85, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 23, एससी के 36, एसटी के 27, ओबीसी के 48 एवं मोस्ट बेकवर्ड क्लास के लिए 11 पद आरक्षित हैं।

Related posts

राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक प्रकरण

admin

अत्याधुनिक कृषि मशीनरी के प्रदर्शन में किसान दिखे उत्साहवर्धक, स्मार्ट फॉर्म में किसानों के लिए विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन

Clearnews

पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी (RTDC) की 36 होटल दी जाएगी लीज (lease) पर

admin