जयपुररोजगार

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर : सीधी भर्ती से हाईकोर्ट भरेगा सिस्टम असिस्टेन्ट के 230 रिक्त पद

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 के अंतर्गत सिस्टम असिस्टेन्ट के 230 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2024 को सायं 5 बजे तक तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने की समय सीमा 4 फरवरी, 2024 को सायं 5 बजे तक रहेगी।
चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक 18,500 रूपये प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या स्-8 के अनुसार पे-स्केल 26,300-83500 रूपये देय होगा।
आवेदक दिशा-निर्देशों के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबवाईट http://www.hcraj.nic.in का अवलोकन करेें। सामान्य श्रेणी के 85, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 23, एससी के 36, एसटी के 27, ओबीसी के 48 एवं मोस्ट बेकवर्ड क्लास के लिए 11 पद आरक्षित हैं।

Related posts

राजस्थान में रीट परीक्षा-2021(REETexam-2021) के लिए 23 सितंबर से आरटीओ-डीटीओ (RTO-DTO) स्तर पर स्थापित होंगे विशेष कंट्रोल रूम

admin

देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

Clearnews

मानव जीवन अमूल्य, सड़क सुरक्षा सबकी साझी जिम्मेदारी

admin