जयपुरसम्मान

राजस्थान रत्न सम्मान समारोह: राजस्थान को अपना कर्म क्षेत्र बनाएं, राज्य सरकार पूरी मदद करेगी- देवनानी

सूचना तकनीक से जुड़े विशेषज्ञ को चाहिए है कि वे राजस्थान को अपना कर्म क्षेत्र बनाएं, राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान में आकर अपने कार्यों को विस्तार दें, अपनी जन्मभूमि से जुड़े। यह कहना है राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का। वे रविवार को यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आईटी वॉइस एक्सपो में आईटी एक्सपर्ट्स को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
देवनानी ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी लोगों को एक जगह लाने का प्रयास अनुकरणीय पहल है। प्रवासी राजस्थानी के दिल में राजस्थान बसता है। उन्होंने कहा भारत आईटी में निरंतर प्रगति कर रहा है। भारत जल्दी ही तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। विकसित राष्ट्र की संकल्पना में हम सभी को भागीदार बनना है। दृढ़ नीति और इच्छा से सब कुछ संभव है। हम मेहनत करके सब कुछ बदल सकते हैं। भारत को आगे बढ़ा सकते हैं।
देवनानी ने साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए शोध किए जाने की आवश्यक्ता जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से जो भी मदद आपको चाहिए वह पूरी मिलेगी। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों के आईटी एक्सपर्ट मौजूद थे। समारोह को श्री राजीव कपूर, श्री डीपी शर्मा और सूचना प्रौद्योगिकी के आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने भी संबोधित किया।

Related posts

किसानों की खुशहाली के लिए सरकार ने लिए एक से बढ़कर एक निर्णय-गहलोत

admin

जयपुर (Jaipur) के बजाज नगर थाने (Bajaj Nagar Police Station) के कांस्टेबल (Constable) की हत्या (Murder) में फरार चल रहा मुख्य आरोपित (Main accused) भतीजा गिरफ्तार

admin

अगले हफ्ते आईपीओ से गुलजार रहेगा बाजार, खुलने वाले हैं इन कंपनियों के इश्यू

Clearnews