प्रशासन

राजस्थानः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025, महिलाओं को मिलेगी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा

जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार, 8 मार्च को राजस्थान में महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेगी। इसके लिए बुधवार को रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर आदेश जारी किए।
रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगाती (एक्सप्रेस) बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को (00:00 बजे से रात्रि 23.59 बजे तक) एक दिवस के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जावेगी। राज्य की सीमा का तात्पर्य यह है कि उदाहरणस्वरूप कोई महिला जयपुर से दिल्ली राजस्थान रोडवेज में यात्रा कर रही है तो जयपुर से राजस्थान में अन्तिम बस स्टॉप तक यात्रा नि:शुल्क होगी, राजस्थान से बाहर निकलते ही दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ेगा।
रोडवेज की कार्यकारी निदेशक(यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर संचालित साधारण एवं द्रुतगति बसों (वातानुकूलित बसों को छोड़कर) में सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी

Related posts

इंदौर-सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर: राज्यों में महाराष्ट्र नंबर वन

Clearnews

Rajasthan: उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य में एक साथ 95 फर्मों पर की कार्यवाही, राज्य भर में 1,53,500 रुपये का वसूला जुर्माना

Clearnews

मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर हो प्रभावी कार्रवाईः डॉ जितेंद्र सोनी, जयपुर कलेक्टर

Clearnews