अदालत

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त और आईएएस आनंदी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

जयपुर। जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच – II ने जयपुर विकास आयुक्त और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंदी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मंच के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह वारंट मंच के आदेश का पालन न करने के कारण जारी किया है। यह आदेश वादी राज सिंह अजमेरा द्वारा दायर की गई शिकायत के संबंध में था।
मंच ने वारंट की तामील कराने और अधिकारी को 18 दिसंबर तक अदालत (मंच) में पेश करने की जिम्मेदारी जयपुर पुलिस आयुक्त को सौंपी है।
वादी अजमेरा ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में जमा की गई धनराशि की वसूली को लेकर मंच के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस मामले की सुनवाई में 10 नवंबर 2023 को मंच ने जेडीए को आदेश दिया था कि वह वादी को ₹2,02,613 की राशि 9% ब्याज के साथ वापस करे। इसके अलावा मंच ने ₹40,000 का मुआवजा भी अदा करने का आदेश दिया था।
पिछली सुनवाई में जेडीए के प्रतिनिधियों ने आदेश का पालन करने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन मंच ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

Related posts

मॉक पोल में ईवीएम से भाजपा के पक्ष में अतिरिक्त वोट के आरोपों को चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष किया खारिज, बताई सारी प्रक्रिया..

Clearnews

केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई जमानत याचिका, मनु सिंघवी ने दलील दी कि केजरीवाल न तो घोषित अपराधी और न ही आतंकवादी

Clearnews

सरकार सभी निजी संपत्तियों को सार्वजनिक हित के नाम पर अधिगृहीत नहीं कर सकतीः सर्वोच्च न्यायालय

Clearnews