जयपुर। जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच – II ने जयपुर विकास आयुक्त और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंदी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मंच के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह वारंट मंच के आदेश का पालन न करने के कारण जारी किया है। यह आदेश वादी राज सिंह अजमेरा द्वारा दायर की गई शिकायत के संबंध में था।
मंच ने वारंट की तामील कराने और अधिकारी को 18 दिसंबर तक अदालत (मंच) में पेश करने की जिम्मेदारी जयपुर पुलिस आयुक्त को सौंपी है।
वादी अजमेरा ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में जमा की गई धनराशि की वसूली को लेकर मंच के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस मामले की सुनवाई में 10 नवंबर 2023 को मंच ने जेडीए को आदेश दिया था कि वह वादी को ₹2,02,613 की राशि 9% ब्याज के साथ वापस करे। इसके अलावा मंच ने ₹40,000 का मुआवजा भी अदा करने का आदेश दिया था।
पिछली सुनवाई में जेडीए के प्रतिनिधियों ने आदेश का पालन करने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन मंच ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।