क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थानः नकली घी बनाने की फैक्टी पकड़ी, वनस्पति तेल में एसेंस मिलाकर बनाया जाता था देशी घी..!

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर मिलावट करने वालों की धरपकड़ जारी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम की टीम ने मंगलवार को जयसिंहपुरा खोर इलाके में छापा मारकर नकली देशी घी बनाने की फैक्टी पकड़ी।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर दिल्ली रोड ​स्थित अफजल विहार कॉलोनी में पुलिस की मदद से एक मकान पर छापा मारा गया। यहां मोहम्मद अनीस नाम के व्यक्ति द्वारा मकान में भट्टियां आदि लगाकर वनस्पति तेलों में एसेंस मिलकर विभिन्न ब्रांड का देशी घी बनाया जा रहा था। मौके पर ढेर सारा पैकिंग मैटेरियल और पैकिंग की आधुनिक मशीनें मिलीं। सरस, महान, कृष्णा, लोटस आदि ब्रांड का घी पाउच में और पैकिंग में तैयार किया जा रहा था। घी में बदबू आ रही थी। नकली घी का निर्माण कर उसे बाजार में खपाया जा रहा था। पूछताछ करने पर अनीस ने बताया की दिल्ली से पैकिंग मैटेरियल लाता है और नकली घी पैक कर जयपुर और आसपास के शहरों में सप्लाई कर देता है।
मौके पर विभिन्न ब्रांडों का 1000 लीटर नकली घी पाया गया, जिसका सैंपल लेकर सीज किया गया। सरस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा जांच की गई। नई पैकिंग पर ब्रांड के बारकोड भी लगाए हुए थे और वर्तमान सीरीज के बैच नंबर भी अंकित थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश चेजारा, पवन गुप्ता एवं नरेंद्र शर्मा ने यह कार्रवाई की।

Related posts

जयपुर: पहले 50 वोटर्स को मिलेगा सरप्राइज Gift…!

Clearnews

अरावली पर्वत (Aravalli Mountains) की लुप्तप्राय (endangered) वनस्पतियों का संरक्षण (protection) जयपुर (Jaipur) में बन रहे सिल्वन जैव विविधता वन (Sylvan Biodiversity Forest) में होगा

admin

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin