जयपुरसांस्कृतिक

संस्कार भारती का तीन दिवसीय ” राष्ट्रीय कला मिलन उत्सव 18 से 20 अक्टूबर, 2024 को गुलाबी नगर में

जयपुर में मानसरोवर की कृष्णा सागर कालोनी स्थित महेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन “अभिनंदन” के सभागार में 18 अक्टूबर, 2024 को अपराह्न 3.30 बजे कला संवाद (संगोष्ठी) में “भारतीय पारम्परिक कला दृष्टि और जीवन मूल्य” विषय पर आचार्य भारत रत्न भार्गव वक्ता होंगे।
इसके बाद ” भारतीय कला दृष्टि और आध्यात्म ” विषय पर राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष और “सौन्दर्य शास्त्र की भारतीय अवधारणा” विषय पर राजस्थान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.) नंदकिशोर पाण्डेय अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कला संवाद की अध्यक्षता पाथेय कण के पूर्व संपादक श्री कन्हैया लाल चतुर्वेदी और संचालन संस्कार भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जालोरी करेंगे। रात्रि आठ बजे “पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होल्कर” नाटक का मंचन होगा। जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी संदीप लेले करेंगे।
संस्था की अखिल भारतीय साधारण सभा 19-20 अक्टूबर 2024 को होगी। इसमें देश भर से संस्कार भारती के पदाधिकारी सहित कला जगत की लगभग 400 हस्तियां भाग लेने आ रही हैं।
19 अक्टूबर को डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा द्वारा हनुमान चालीसा की चित्रमय प्रस्तुति और रात्रि में मा. वासुदेव कामथ के श्रीकृष्ण के जीवन पर चित्रों पर “सोहम’ कार्यक्रम होगा।
20 अक्टूबर को रात्रि में नृत्य गुरु श्रीमती संगीता सिंहल के शिष्यों द्वारा कथक और राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी।

Related posts

राजस्थानः मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एलान, नहीं होगा जयपुर का बंटवारा

Clearnews

विधायक भरत सिंह ने प्रमोद जैन भाया को बताया खनन माफिया

admin

बारिश में नाहरगढ़ की बल्ले-बल्ले, बावड़ियों में आया पानी ।

admin