क्राइमजयपुर

राजस्थान: पुलिस थाने के क्वार्टर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप..!

जयपुर के गांधी नगर पुलिस थाने के क्वार्टर में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात का खुलासा हुआ है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी पर सजा दिलाने का निर्णय लिया और मामला दर्ज करवाया।
राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के बीचों बीच स्थित गांधी नगर पुलिस थाने के क्वार्टर में एक छात्रा के साथ गैंगरेप होने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी के सरकारी आवास (पुलिस क्वार्टर) पर उसके साथ गैंगरेप किया गया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर देह शोषण किया जाने लगा। आरोपियों में एक पुलिसकर्मी का नाम भी शामिल है। गांधी नगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों के बारे में जांच की जा रही है।
शादी समारोह में मिला आरोपी, गिफ्ट किया मोबाइल
पीड़ित नाबालिग छात्रा महज 15 साल 6 माह की है। वह 11वीं कक्षा की पढती है। दो दिन पहले गुर्जर घाटी ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाली पीड़िता अपनी मौसी के साथ पुलिस थाने पहुंची। उसका आरोप था कि करीब एक साल पहले रिश्तेदार के शादी समारोह में उसे पवन नामक युवक मिला था। शादी समारोह में जान पहचान हुई तो उसके बाद पवन ने बात करने के लिए नाबालिग छात्रा को एक मोबाइल गिफ्ट कर दिया। बाद में दोनों बातें करने लगे।
पुलिसकर्मी के सरकारी आवास में दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक करीब एक साल पहले आरोपी पवन छात्रा की स्कूल के बाहर मिलने गया और बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गांधी नगर पहुंच गया। आरोपी पवन का जीजा नीरज कुमार पुलिसकर्मी है। गांधी नगर थाने के पास स्थित पुलिस के सरकारी क्वाटर में नीरज का भी क्वार्टर है। आरोपी पवन अपने जीजा के सरकारी आवास पर पीड़िता को लेकर गया जहां उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता का आरोप है कि दिनभर उसे पुलिस क्र्वाटर में बंद रखा गया और दुष्कर्म किया गया। इस दौरान पवन का जीजा पुलिसकर्मी नीरज भी वहां आ गया था और नीरज ने भी छात्रा के साथ रेप किया।
प्रेग्नेंट होने पर परिवार वालों को बताई आपबीती
पिछले दिनों पीड़ित छात्रा की तबीयत खराब हुई तो परिवार वाले डॉक्टर को दिखाने ले गए। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि छात्रा गर्भवती है तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खीसक गई। लोकलाज और समाज में बदनामी के डर से परिवार वालों ने छात्रा का अबॉर्शन करवा दिया। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के अवसर पर आरोपी पवन पीड़ित छात्रा के घर पहुंच गया। जहां पर उसने पीड़िता और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की। पहले बार बार दुष्कर्म और फिर घर पहुंचकर मारपीट करने पर पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर आरोपी सजा दिलाने का निर्णय लिया।
जान से मारने की धमकी देकर देह शोषण
पीड़िता का कहना है कि पहले तो पवन ने स्कूल के बाहर से उसे बहला-फुसलाकर जयपुर घुमाने की कहकर ले गया था। उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पुलिसकर्मी ने भी दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों ने मिलकर कहा था कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया को उसके भाई को जान से मार देंगे। डर के मारे वह चुप रही। इसी डर का फायदा उठाकर आरोपी पवन ने सरकारी क्वार्टर में कई बार उसका देहशोषण किया। पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिसकर्मी नीरज पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

Related posts

राजस्थान की प्रस्तावित खनिज नीति में इंवेस्टमेंट फ्रैण्डली, वैज्ञानिक दोहन, रोजगारपरक और पारदर्शिता पर होगा जोर

admin

जयपुर के आमेर महल में चल रही खजाने की खोज, खजाने के लिए अधिकारी खपा रहे अपनी जिंदगी

admin

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin