क्राइम न्यूज़जयपुर

खिड़की तोड़कर घुसा चोर, खाया-पिया और माल उड़ाया

जयपुर के एक रेस्टोरेंट में चोरी का मामला सामने आया है। कांच की खिड़की तोड़कर रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। गल्ले का लॉक तोड़कर कैश और कीमती सामान समेटकर चोरी कर ले गया। रेस्टोरेंट में लगे ब्ब्ज्ट फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। शिप्रापथ थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
कॉन्स्टेबल ओम सिंह ने बताया- चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर निवासी हर्षित कुमार तिवाडी (28) ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिप्रापथ रोड पर मानसरोवर फायर स्टेशन के सामने स्थित हिवड़ो रेस्टोरेंट में चोरी की वारदात हुई है। वह रोज की तरह शनिवार रात को वह अपने साथियों व वर्कर के साथ रेस्टोरेंट लॉक कर अपने-अपने घर चले गए। देर रात चोर ने चोरी की नीयत से रेस्टोरेंट को निशाना बनाया। रेस्टोरेंट में चोरी के लिए कांच की खिड़की को तोड़कर बदमाश अंदर घुसा।
नाश्ता करने के बाद की चोरी
रेस्टोरेंट में घुसे बदमाश ने अंदर घुसकर पहले आराम से नाश्ता किया। उसके बाद गल्ले का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। रेस्टोरेंट में रखा खाने-पीने का कीमती सामान भी चोरी के लिए समेट लिया। करीब एक घंटे रेस्टोरेंट में रुकने के बाद बदमाश कैश और सामान चोरी कर आने वाले उसी रास्ते से निकल गया।
रविवार सुबह रेस्टोरेंट आने खोलने पर अंदर सामान बिखरा मिला। देखने पर रेस्टोरेंट की कांच की खिड़की टूटी मिली। रेस्टोरेंट में लगे ब्ब्ज्ट फुटेज को खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। रेस्टोरेंट में चोरी की सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरी की शिकायत दर्ज की।

Related posts

मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization ) में पायलट समर्थकों (Pilot supporters) को मिलेगा पद लेकिन उन्हीं को जो गहलोत के समर्थन (in support of Gehlot) में आ चुके हैं!

admin

राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र मेें 6200 करोड़ का नया निवेश

admin

रक्षाबंधन पर महिलाएं कर पाएंगी रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा, सुविधाजनक यात्रा के लिए कराना होगा अग्रिम आरक्षण

admin