आर्थिकजयपुर

जर्मन कम्पनी वेनोल मोटर ऑयल के उत्पाद राजस्थान में लांच

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक मुख्य समारोह में मोटर व्हीकल्स के लिए बेहद जरूरी हाई क्वालिटी वाला वेनोल ऑयल लॉन्च किया गया। भारत में कम्पनी के डायरेक्टर रोहित अग्रवाल ने बताया कि कारों के इंजन के लिए उत्तम गुणवत्ता वाला यह ऑयल जर्मनी में तैयार किया जाता है और वहीं से भारत में आयात किया जा रहा है।

रोहित अग्रवाल ने बताया कि यह ऑयल हाइली प्रीमियम बेस ऑयल और एडिक्टिव के साथ तैयार किया जाता है जो कारों की माइलेज और परफॉरमेंस को बढ़ाता है।
यह ऑयल कार निर्माता की आवश्यकता को पूरा करता है और सभी परिस्थितियों में इंजन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह ईंधन की खपत को कम करता है और उच्च तापीय स्थिति के कारण यह ऑयल परिवर्तन की अवधि को बढ़ाता है।
कम्पनी के डायरेक्टर ने बताया कि कम्पनी के पास कार सेगमेंट, टू-व्हीलर सेगमेंट और कमर्शियल सेगमेंट के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एवम कार केयर प्रोडक्ट्स भी हैं। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान में वेनोल ऑयल के सुपरडिस्ट्रिब्यूटर मुकेश अग्रवाल ने सभी मेहमानों के सहयोग और समर्थन की आशा व्यक्त की और सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

राजस्थान में अब ज्यादा सुदृढ़ होगी आपदा प्रबंधन व्यवस्था

admin

माउंट आबू (Mount Abu), पुष्कर (Pushkar), नाथद्वारा और पिलानी (Nathdwara and Pilani) में आधारभूत ढांचा (Infrastructure)होगा सुदृढ़

admin

राजस्थान की महिलाएं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

admin