जयपुरसामाजिक

भारतीय सेना के साहस और शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों की शहादत को नमन किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर अमर जवान ज्योति में पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि कारगिल युद्ध, भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। यह युद्ध, भारतीय सेना के साहस और वीरता का प्रतीक है। हमारे बहादुर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें राष्ट्र की प्रतिष्ठा और गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए, जो कि कारगिल के शहीदों के प्रति हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर और गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार भी उपस्थित थे।

Related posts

तजाकिस्तान से 183 प्रवासी विद्यार्थी जयपुर पहुंचे

admin

कर्तव्य में लापरवाही पर बीकानेर सीएमएचओ एवं श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ एपीओ

Clearnews

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) 1 जुलाई से

admin