अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राजस्थान की सीमाएं खुलीं

दूसरे राज्यों में जाने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति

जयपुर। प्रदेश के लोग अब निर्बाध रूप से दूसरे राज्यों मे जा सकेंगे। दूसरे राज्यों में जाने के लिए उन्हें किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि गृह विभाग ने आवागमन को नियंत्रित करने के लिए जारी अपने आदेश को आज वापस ले लिया।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने 10 जून को जारी आवागमन को नियंत्रित करने का आदेश वापस ले लिया। कोरोना के पॉजिटिव केसों की स्थिति स्थिर रहने, राज्य का रिकवरी रेट देश में बेहतर होने और आवागमन पर नियंत्रण से लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह आदेश वापस लिया गया है।

राज्य के अंदर-बाहर निर्बाध आवागमन की पूर्व व्यवस्था इसी शर्त पर के साथ बहाल की गई है कि अंदर-बाहर आने-जाने वाले व्यक्ति प्रवेश-निकास स्थान पर स्क्रीन किया जाए। पूर्व में स्थापित चैकपोस्ट स्क्रीनिंग के लिए यथावत चालू रहेगी।

Related posts

26 से “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान, मिलावट से मुक्ति की दिशा में अलग पहचान बनाएगा राजस्थानः सीएम

admin

Step 1,000+ Kansas Enterprises Pga race for britain Gaming Search Betting Kiosk Licenses

admin

सोलर प्रोजेक्ट स्थापना के लिए मिले अफोर्डेबल ब्याज दरों पर ऋण

admin