क्राइम न्यूज़जयपुर

मिलावट के विरुद्ध अभियानः नकली होने के संदेह पर 7 हजार 650 किलो सरसों का स्टॉक व 1 हजार 244 किलोग्राम देसी घी और 100 किलो खराब चाशनी नष्ट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर संचालित मिलावट के खिलाफ अभियान में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई। खाद्य आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के आधार पर किशनगढ़ रेनवाल की क़ृषि उपज मंडी में निरीक्षण कार्रवाई की गई। नकली होने के संदेह पर 125 बोरी में भरी हुई लगभग 7 हजार 650 किलो सरसों का स्टॉक मंडी अधिकारियों और पुलिस की उपस्थिति में नमूनीकरण पश्चात सीज किया गया, यह सरसों प्राथमिक तौर से मिट्टी से बनी हुई प्रतीत हो रही थी।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि यह कार्यवाही सरसों के नकली होने के संदेह पर की गई है। जैसे ही सरसों को हाथ में लिया गया यह मिट्टी की तरह हो गई। नमूने को जांच हेतु खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, नंदकिशोर कुमावत और राजेश कुमार नागर शामिल रहे।
इसी प्रकार जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा टीम ने अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के नेतृत्व में नीरज मार्केटिंग कंपनी, सूरजपोल मंडी के यहां से घी के नमूने लिए गए एवं केशव ब्रांड 1 हजार 244 किलोग्राम घी सन्देह के आधार पर सीज किया गया।
एक अन्य कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा शिव शक्ति मिष्ठान भंडार, अग्रवाल कैटर्स, आरडी पेठेवाला, श्री राम स्वीट्स रामगंज के यहां से मिठाई के नमूने जांच हेतु लिये गए। आरडी पेठे वाले के यहां लगभग 100 किलो खराब चासनी भी नष्ट करवाई गयी। दुकानदारों को दीपावली के दौरान दुकान में साफ सफाई रखने के लिये विशेष ध्यान रखने एवं गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये।

Related posts

राजस्थान में पहली बार लंबित पड़े सूचना अधिकार (right to information) आवेदनों (applications) के निस्तारण (disposal) के लिए 25 सितम्बर को आयोजित होगी लोक अदालत (lok adalat)

admin

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का दूसरा चरण 7 मार्च सेः टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लगाने पर रहेगा जोर

admin