दिल्लीराजनीति

मोदी से मिले सीएम भजनलाल…राजस्थान में हार पर सौंपी रिपोर्ट!

राजस्थान लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। बताया जाता है कि दौरान उन्होंने पीएम को चुनाव पर रिपोर्ट सौंपी है।
राजस्थान लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में सीएम शर्मा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की। साथ ही, राजस्थान बजट को लेकर भी चर्चा संभव बताई जा रही है।
हार के कारणों पर चर्चा संभव
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दो दिन बैक टू बैक प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मंथन बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर हार के कारणों को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई। सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट कार्ड को सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को सौंपा होगा।
आपसी कलह और गुटबाजी बनी हैट्रिक में रोड़ा
भाजपा की लोकसभा चुनाव की मंथन बैठक में कई नेताओं ने दर्द बयां किया। प्रत्याशियों का कहना था कि इन नेताओं ने अंदरखाने साथ रहने का नाटक किया, लेकिन उनके समर्थकों ने पार्टी को हरवाने में दिन-रात एक कर दिया। बैठक में सामने आया कि कांग्रेस ने जिस तरह एससी-एसटी आरक्षण खत्म होने का प्रचार किया। उसका समय पर जवाब नहीं दे सके। इससे एससी-एसटी वोट का काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा ओवर कॉन्फिडेंस भी हार का बड़ा कारण रहा। इसी प्रकार संगठन के जिन नेताओं के पास बड़े पद थे, वे भी वोट नहीं दिला सके।
खराब टिकट वितरण भी बना वजह
इसके अलावा कुछ नेताओं ने हार के बड़े कारणों में खराब टिकट वितरण और बड़े नेताओ का अपनी ही सीटों पर व्यस्त रहना भी बताया है। चूरू सीट पर हार के कारणों में एक बड़ा कारण चुनाव का जातीय आधार पर लड़ा जाना भी माना गया।

Related posts

नयी दिल्ली में प्री-बजट कंसल्टेशन मीटिंगः राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने कहा, राजस्थान को डबल इंजन सरकार का मिलेगा पूरा लाभ

Clearnews

IPL 2024 Auction:24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क तो पैट कमिंस 20.5 करोड़ में बिक कर बने सबसे महंगे खिलाड़ी !!

Clearnews

अटल पेंशन योजना: 210 रुपए में मिल सकती है 5 हजार रुपए की पेंशन..!

Clearnews