यातायात

Rajasthan: दो किलोमीटर लंबी रेल सुरंग तैयार, तेज गति से दौड़ने लगा इंजन

राजस्थान में सबसे बड़ी सुरंग यानी टनल बनकर तैयार है और अब इस पर परीक्षण के तौर पर इंजन भी दौड़ाया गया है। यह टनल दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के तहत बनायी गयी है। दो किलोमीटर लंबी इस टनल में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रेल इंजन को दौड़ाकर ट्रायल भी किया गया है। जल्दी ही इस टनल रूट को रेलगाड़ियों के संचालन के लिए खोला जाने वाला है।
दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के तहत राजस्थान में बनाई गई सबसे बड़ी टनल में 120 किलामीटर प्रति घंटे की स्पीड से रेल इंजन को दौड़ाकर ट्रायल कर लिया गया है। यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। इस टनल की लंबाई 2 हजार 171 मीटर है।
ट्रायल के दौरान इंजन की रफ्तार को 120 किलोमीटर प्रति घंटे पर जांचा गया। अब ये टनल पूरी तरह से रेल के आवागमन के लिए तैयार है। जल्द ही इस टनल को ट्रेनों के लिए खोल दिया जाएगा। टनल में 120 किमी की रफ्तार से दौड़ाए गए ट्रेन के इंजन की वीडियो भी सामने गया है।
दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के तहत यह टनल लालसोट इलाके के डिडवाना से इंदावा गांव के बीच में स्थित पहाड़ में बनाई गई है। यह राजस्थान की सबसे बड़ी सुरंग है। इस रेलवे ट्रैक पर पूर्व में ट्रेनों को तेज गति से दौड़ाकर जांचा गया था। लेकिन सुरंग में से ट्रेन या इंजन को नहीं दौड़ाया गया था। रविवार को इस सुरंग से ट्रेन के इंजन को स्पीड में दौड़ाकर इसकी मजबूती और अन्य सुरक्षा मापदंडों का परीक्षण किया गया।
यह परियोजना 28 साल पहले वर्ष 1996 में स्वीकृत की गई थी। उस समय इसकी लागत 200 करोड़ रुपये आंकी गई थी। लेकिन इस परियोजना को पूरा होते-होते 28 साल लग गए। इस समय तक इस योजना की लागत बढ़कर 826 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। यह पूरी परियोजना करीब 92.67 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की है। इस ट्रैक पर नांगल राजावतान, डिडवाना, लालसौट बनौरी, बनियाना, सलेमपुर, पिपलाई, मंडावरी, उदयकलां, बामनवास और बामनवास रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं।
इसी परियोजना के तहत यहां लालसोट से डिडवाना तक राजस्थान की सबसे लंबी सुरंग बनाई गई है। इस परियोजना से अहमदाबाद-दिल्ली और दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक एक दूसरे से आपस में जुड़ जाएंगे। इससे आने वाले समय में लंबे दूरी की गाड़ियों के इस मार्ग से निकलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इससे दौसा और गंगापुर के साथ नए बने स्टेशनों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

You can share this post!

Related posts

दिल्ली के बाद अब भोपाल से भी हटेगा बीआरटीएस…! जयपुर में भी बेकार साबित हुआ प्रोजेक्ट

Clearnews

एयर इंडिया की 80 से अधिक उड़ानें की गयीं रद्द, पैसेंजर्स को मिलेगा पूरा रिफंड

Clearnews

बनने जा रहा है बांस की थीम पर देश का पहला मेट्रो स्टेशन, जानिए इसके बारे में.

Clearnews