जयपुरस्वास्थ्य

Rajasthan: स्‍वीकृत दुकान के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य स्‍थान से शराब की अवैध बिक्री पाये जाने पर की जाएगी कार्रवाई – आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा

राजस्थान के आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विभाग से स्‍वीकृत मदिरा दुकानों के अतिरिक्‍त यदि किसी अन्‍य जगह पर दुकान संचालित करने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी मंत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि स्‍वीकृत दुकान के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य स्‍थान से शराब की अवैध बिक्री पाये जाने पर कार्रवाई करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गदरखेड़ा में अवैध शराब की दुकान के संचालन की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर दुकान बंद करवा दी गई थी।
इससे पहले आबकारी मंत्री ने विधायक जगदीश चन्द्र के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विभाग से स्‍वीकृत मदिरा दुकानों के अतिरिक्‍त इनकी अन्‍य जगह ब्रांच संचालित नही है। उन्होंने कहा कि स्‍वीकृत दुकान के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य स्‍थान से शराब की अवैध बिक्री पाये जाने पर राजस्‍थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये जाकर कार्यवाही की जाती है।

Related posts

राजस्थान में अब माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी

admin

आईपीएल 2020 में दिल्ली को हरा मुंबई पांचवी बार चैंपियन

admin

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

admin