जयपुरराजनीति

राजस्थान में सियासी संकट समाप्त

दोनों पक्षों के बीच समस्याओं को दूर करने के लिए सोनिया ने बनाई कमेटी

पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

जयपुर। राज्यसभा चुनावों के समय से चल रहा राजस्थान कांग्रेस का सियासी संकट समाप्त हो चुका है। कांग्रेस की तरफ से बयान जारी कर पायलट गुट समझौते की बात कह दी गई है। वहीं दूसरी ओर पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री निवास पर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सैकेट्री के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सचिन पायलट ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। पायलट ने राहुल के साथ अपनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। पायलट ने इस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी और राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी राजस्थान में सरकार के सियासी संकट को समाप्त करने के लिए काम करेगी और पायलट व नाराज विधायकों की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेगी। कहा जा रहा है कि इसके बाद सभी बागी विधायक राहुल गांधी से मिलने जा सकते हैं। उनका सोनिया गांधी से भी मिलने का कार्यक्रम है।

सरकार पांच साल चलेगी

पायलट और राहुल की मुलाकात के बाद पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा अशोक गहलोत से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। गहलोत से मुलाकात के बाद शर्मा ने कहा कि उनकी गहलोत से नाराजगी दूर हो गई है। गहलोत सरकार पूरे पांच साल चलेगी। शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं और राजस्थान कांग्रेस के मुखिया अशोक गहलोत हैं। मैं अपनी इच्छा से गया था और अपनी इच्छा से वापस आया हूं। मेरे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हुई और उन्होंन समाधान के आश्वासन दिए हैं।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा

admin

गुजरात एसआईटी की रिपोर्ट पर गहलोत ने साधा निशाना, कहा पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय और राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक

admin

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin