Rajasthan में आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से प्लानिंग में रही कमियों एवं वित्तीय बाधाओं को दूर कर सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आईपीडी टॉवर का काम अगस्त, 2025 तक पूरा किया जाएगा। आईपीडी टॉवर के परिसर में ही करीब 600 वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग भी विकसित की जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार शाम निर्माणाधीन टॉवर के निरीक्षण के अवसर पर यह जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, आर्किटेक्ट श्री अनूप भरतरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि टॉवर के ढांचे का काफी काम हो जाने के कारण इसकी मंजिलों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। यह टॉवर 24 मंजिला ही बनाया जाएगा, लेकिन इस टॉवर को मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए अधिक उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
आईपीडी परिसर विकसित होगी पार्किंग
खींवसर ने कहा कि आईपीडी टॉवर की योजना बनाते समय केवल 190 वाहनों की ही पार्किंग निर्धारित की गई थी, लेकिन मरीजों के भार को देखते हुए यह काफी कम है। अब आईपीडी परिसर में ही करीब 600 वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी। इसका काम टॉवर के काम के साथ ही पूरा किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, टॉवर के पास सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा, ताकि मरीजों के लिए आवागमन सुगम हो।
जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा बजट
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि आईपीडी टॉवर के निर्माण में आ रही वित्तीय बाधाओं को मंगलवार को आयोजित एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में दूर कर जल्द बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि टॉवर के काम को गति दी जाए, साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए इसे पेशेंट फ्रेण्डली बनाया जाए। मरीजों की सुविधा को केंद्र में रखकर इसका निर्माण कार्य हो। उन्होंने निर्माण कार्यों को चरणबद्ध रूप से पूरा करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। खींवसर ने निर्माणाधीन टॉवर के सभी हिस्सों का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना को और बेहतर बनाएगी।