जयपुर

राजस्थान में अवधिपार ऋणी किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज होगा माफ, एक मुश्त समझौता योजना की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया

कोरोनाकाल में राजस्थान सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करते हुए ऋणी किसानों का 50 फीसदी ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की अवधि को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है। इस योजना के तहत किसानों द्वारा अवधिपार खाते का निस्तारण करने पर अवधिपार ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की 50 प्रतिशत तक राशि माफ करने का प्रावधान किया गया है।

आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और उन्होंने कोरोना महामारी में किसानों को ऋण का चुकारा करने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर राहत देने के निर्देश दिये थे। योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण जो 1 जुलाई, 2019 तक अवधिपार हो चुके है। ऐसे किसान अब 30 जून, 2021 तक अपना अवधिपार ऋण चुकाकर राहत का लाभ उठाते हुए नियमित किसान की श्रेणी में आ सकेंगे। ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई हैं।

Related posts

विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड ( Corporate Social Responsibility Fund) से प्राप्त अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन (Early Cancer Detection Van) का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया शुभारंभ

admin

राजस्थानः पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित

Clearnews

पंचायतीराज ( Panchayati Raj) और शहरी निकाय चुनावों पर भी हो लागू हो दल-बदल कानून (Anti-defection law)-अरुण चतुर्वेदी

admin