जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थानः एक दर्जन जिलों में पारा 40 के पार, तीव्र गर्मी से आमजन का बुरा हाल

राजस्थान में गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिन ही नहीं रात के तामपान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आमजन का हाल बुरा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित भारतीय मौसम केंद्र के मुताबिक सर्कुलेशन सिस्टम में हो रहे बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है। राज्य के एक दर्जन जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है।  

राज्य में हालात ऐसे हो गये हैं कि अप्रैल में ही मई-जून जैसी प्रचंड गर्मी होने लगी है। अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि ऐसे हालात में अप्रैल ही राज्य में तापमान 45 डिग्री के स्तर से भी ऊपर जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका बनी हुई है। अगले 48 से 72 घंटे तक प्रदेश के बांसवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और जालौर में भी तेज धूप के साथ लू के थपेड़े आम आदमी को परेशान कर सकते हैं।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान में जिस तरह से तेजी शुरू हो गयी है, इसके कारण दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

Related posts

राजस्थान: महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार, दुर्व्यवहार के आरोपियों को सरकारी नौकरी में प्रवेश नहीं

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में 11 जून को 4.84 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, जयपुर जिले में रिकॉर्ड (Record) कोरोना वैक्सीनेशन

admin

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin