जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थानः एक दर्जन जिलों में पारा 40 के पार, तीव्र गर्मी से आमजन का बुरा हाल

राजस्थान में गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिन ही नहीं रात के तामपान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आमजन का हाल बुरा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित भारतीय मौसम केंद्र के मुताबिक सर्कुलेशन सिस्टम में हो रहे बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है। राज्य के एक दर्जन जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है।  

राज्य में हालात ऐसे हो गये हैं कि अप्रैल में ही मई-जून जैसी प्रचंड गर्मी होने लगी है। अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि ऐसे हालात में अप्रैल ही राज्य में तापमान 45 डिग्री के स्तर से भी ऊपर जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका बनी हुई है। अगले 48 से 72 घंटे तक प्रदेश के बांसवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और जालौर में भी तेज धूप के साथ लू के थपेड़े आम आदमी को परेशान कर सकते हैं।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान में जिस तरह से तेजी शुरू हो गयी है, इसके कारण दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

Related posts

सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठमलट्ठा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 4 भाजपा गुट में पॉवर सेंटर बनने की होड़ शुरू

admin

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल- कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम जारी

Clearnews

खुशखबरी! खुशखबरी! खुशखबरी! कोरोनाकाल में शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तो नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) आईये, रिसोर्ट, फार्महाउस बनाने के लिए इको सेंसेटिव जोन में वन विभाग (forest Department) की जमीन उपलब्ध

admin