जयपुरमौसम

मौसम की फिर पलटी, जयपुर में हुई झमाझम बारिश से फिर सर्दी का अहसास

राजस्थान में मौसम मंगलवार को फिर अचानक शाम के सवा आठ बजे पलटी मारी। जयपुर में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश ने एक बार फिर प्रवेश करती गर्मी पर लगाम लगाने की कोशिश की हैं। मौसम विभाग ने पहले ही आज के दिन बारिश की संभावना जताई थी।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में जैसलमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 39 मिमी व पूर्वी राजस्थान के सीकर में 10 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 21 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, भरतपुर व जयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।शेष अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
प्रेरित परिसंचरण तंत्र पाकिस्तान व आसपास के पंजाब क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Related posts

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Clearnews

मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना के लिए संवेदकों के कंधों का सहारा ले रहा एडमा

admin

मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद कुसुम यादव जयपुर नगर निगम हेरिटेज की नयी मेयर बनीं, आठ कांग्रेसी पार्षद भाजपा में शामिल

Clearnews