जयपुरमौसम

मौसम की फिर पलटी, जयपुर में हुई झमाझम बारिश से फिर सर्दी का अहसास

राजस्थान में मौसम मंगलवार को फिर अचानक शाम के सवा आठ बजे पलटी मारी। जयपुर में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश ने एक बार फिर प्रवेश करती गर्मी पर लगाम लगाने की कोशिश की हैं। मौसम विभाग ने पहले ही आज के दिन बारिश की संभावना जताई थी।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में जैसलमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 39 मिमी व पूर्वी राजस्थान के सीकर में 10 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 21 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, भरतपुर व जयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।शेष अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
प्रेरित परिसंचरण तंत्र पाकिस्तान व आसपास के पंजाब क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 सीटों पर किन्हें मिला मौका..!

Clearnews

अब सोशल मीडिया पर बरसे गहलोत, कहा सोशल मीडिया छवि धूमिल करने का काम कर रहा

admin