खननजयपुर

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

उदयपुर के हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक माइनिंग लीज की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी से विभाग उत्साहित है तो सीकर के न्योराना-धांधेला आयरन ओर ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस पर नीलामी भी प्रीमियम दर पर होने के साथ ही वित्तीय वर्ष में दो ब्लॉकों की सफल नीलामी हो गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम वीनू गुप्ता ने बताया कि हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक माइनिंग लीज की ई-नीलामी 134.95 प्रतिशत प्रीमियम पर होने के साथ ही प्रदेश को 50 सालों में साढ़े पांच हजार करोड़ रु. से अधिक की राशि राजस्व के रुप में प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में प्रदेश में सर्वाधिक 8 मेजर मिनरल माइंस की एमएल और सीएल की सफल नीलामी हुई थी।
गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में खनिज खोज और खनन कार्य को गति देने के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा एक्सप्लोरेशन और ब्लॉक्स बनाकर पारदर्शी व्यवस्था से नीलामी पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस साल मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी का नया रिकॉर्ड बनाने का रोडमैप बनाकर चरणवद्ध तरीके से भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म पर नीलामी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस समय भी आधा दर्जन से अधिक मेजर मिनरल ब्लॉकों की ई नीलामी की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली ही नीलामी अच्छे प्रीमियम दर पर होने से विभाग उत्साहित है। नागौर के 7 लाईमस्टोन ब्लॉक व 1 आयरन ओर ब्लॉक की ई-नीलामी प्रक्रिया भारत सरकार के ई-पोर्टल पर जारी है।
निदेशक माइंस एवं पेट्रोलियम संदेश नायक ने बताया कि उदयपुर के हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन के 94.62 हैक्टेयर क्षेत्रफल ब्लॉक में 74.21 मिलियन टन डिपोजिट का आकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी के अंतिम चरण में श्री सीमेंट, बिरला कॉरपोरेशन, वंडर सीमेंट, उदयपुर सीमेंट और अंबुजा सीमेंट ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि उदयपुर सीमेंट ने रिजर्व प्राईस पर 134.95 प्रतिशत प्रीमियम बोली लगाकर माइनिंग लीज प्राप्त की है।
संदेश नायक ने बताया कि हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन एमएल से राज्य सरकार को 50 साल में 5585.44 करोड़ रु. प्रीमियम, रायल्टी, डीएमएफटी, एनएमईटी आदि के रुप में प्राप्त होगी वहीं इसी वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा।
नायक ने बताया कि इसी के साथ सीकर के न्योराना-धांधेला आयरन ओर ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस की भी सफल नीलामी रही है। उन्होंने बताया कि इसमें भी अंतिम चरण में पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से पैसफिक इंण्डस्ट्रीज सफल रही है। न्योराना-धांधेला आयरन ओर ब्लॉक 16.7750 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 3.3 मिलियन टन आयरन ओर मिनरल अनुमानित है। माइंस विभाग द्वारा माइनर मिनरल ब्लॉक्स की भी नीलामी प्रक्रिया चरणवद्ध तरीके से जारी है।

Related posts

मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी नहीं.., दानदाताओं में टॉप पर हैं टाटा किंतु रतन भी नहीं..

Clearnews

किसान आंदोलन के बहाने राजस्थान-हरियाणा उपचुनावों में जीत की जमीन तैयार करने आएंगे राहुल गांधी

admin

अब होगा पुरा सामग्रियों पर दीमक अटैक

admin