अजब-गजबजयपुर

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक ‘चांद ना ‘ उवाच…चांद पर जाने वाले यात्रियों को सलाम..!

भारत चांद पर जा पहुंचा है। आज इसरो 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिण ध्रुव की सतर पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करवाई। देश के विज्ञानियों की इस मानवरहित अभियान की सफलता से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। लोग आपस में बधाइयां दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। राजस्थान के एक मंत्री ने भी खुशी जाहिर की है और बधाई देते आश्चर्यजनक रूप से चांद पर पहुंचे यात्रियों को सलाम भेजा है..!

राजस्थान के खेल और युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना ने पत्रकारों को दिये बयान में कहा, हम कामयाब हुए हैं और सेफ लैंडिंग हुई..तो जो यात्री गये हैं हमारे..उनको सलाम करता हूं और हमारा देश एक कदम और साइंस में, स्पेस रिसर्च में आगे बढ़ा है उसकी सभी देश वासियों को बहुत बधाई देता हूं। चांदना के इस बयान के कांग्रेस के युवा नेता की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है।

Related posts

1100 वर्ष पहले विश्व में 55 प्रतिशत सनातनी थे तथा 62 प्रतिशत लोगों की मातृभाषा संस्कृत थी: नरेन्द्रन

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में तीसरी लहर (third wave) के लिए शिशु अस्पतालों (child hospitals)का किया जा रहा सुदृढ़ीकरण, ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के किए जा रहे प्रयास

admin

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

admin