अजब-गजबजयपुर

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक ‘चांद ना ‘ उवाच…चांद पर जाने वाले यात्रियों को सलाम..!

भारत चांद पर जा पहुंचा है। आज इसरो 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिण ध्रुव की सतर पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करवाई। देश के विज्ञानियों की इस मानवरहित अभियान की सफलता से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। लोग आपस में बधाइयां दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। राजस्थान के एक मंत्री ने भी खुशी जाहिर की है और बधाई देते आश्चर्यजनक रूप से चांद पर पहुंचे यात्रियों को सलाम भेजा है..!

राजस्थान के खेल और युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना ने पत्रकारों को दिये बयान में कहा, हम कामयाब हुए हैं और सेफ लैंडिंग हुई..तो जो यात्री गये हैं हमारे..उनको सलाम करता हूं और हमारा देश एक कदम और साइंस में, स्पेस रिसर्च में आगे बढ़ा है उसकी सभी देश वासियों को बहुत बधाई देता हूं। चांदना के इस बयान के कांग्रेस के युवा नेता की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी (disturb) करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (Strict action), राज्य सरकार (state government) लायेगी नये कानूनी प्रावधान (new legal provisions)

admin

Rajasthan: 12 साल के ईशांत को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिलेगा नया जीवन.. जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले की जिला स्तरीय जनसुनवाई में 112 फरियादियों की हुई सुनवाई

Clearnews

पायलट प्रकरण ने कांग्रेस में गहलोत को पॉवर सेंटर बनाया, क्या भाजपा में राजे बनेंगी 1 बार फिर पॉवर सेंटर?

admin