जयपुरशिक्षा

राज्य में 5 हजार 656 मदरसा शिक्षा अनुदेशकों को जारी हुए नियुक्ति पत्र: शाले मोहम्मद, राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समाज को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मोहम्मद जयपुर में गुरुवार को मदरसा बोर्ड में मदरसा शिक्षा सहयोगियों को शिक्षा अनुदेशक के नियु​क्ति आदेश एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड के सभी छात्रों को गणुवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।
शाले मोहम्मद ने कहा कि हमें इन मदरसा शिक्षा अनुदेशकों की स्क्रीनिंग और नियुक्ति पर गर्व है, जो मदरसा में पढ़ रहे बच्चों को ज्ञान प्रदान कर भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इनसे ये उम्मीद कि जाती है कि ये पूरी शिद्दत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए हम समर्पित है।”
इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया व नियुक्ति आदेश में सहयोग के लिए राजस्थान सरकार और मंत्री शाले मोहम्मद का आभार व्यक्त किया। चयनित उम्मीदवारों पर भरोसा भी जताया। उन्होंने कहा की “ अधिकतर मदरसा शिक्षा सहयोगी तक़रीबन 10-22 वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहे थे। मदरसा शिक्षा अनुदेशक के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया 26 अप्रेल से 10 मई तक आयोजित की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों को उनके ज्ञान, कौशल और शिक्षण क्षमताओं का आकलन किया गया था। चयनित उम्मीदवारों के पास अब राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र और अल्पसंख्यक मामलों में बहुमूल्य योगदान देने का अवसर होगा। चयनित मदरसा शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति राजस्थान के अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह अल्पसंख्यक समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और इच्छुक शिक्षकों के लिए अवसर पैदा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालता है।”
उल्लेखनीय है की 13 मार्च को अल्पसंख्यक मामलात व वक़्फ विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने अधिसूचना जारी कर मदरसा पैराटीचर्स को शिक्षा अनुदेशक बनाया था, साथ ही उनके मानदेय में वृद्धि कर मासिक मानदेय 16 हज़ार 900 किया गया था। 5656 शिक्षा अनुदेशक में से कुल 3846 पुरुष व 1810 महिलाएं है। कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव सैय्यद मुक्करम शाह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

किसानों को पर्याप्त बिजली सुनिश्चित कराने के प्रयास, जहां दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति, अब वहां 1 ब्लॉक में ही मिलेगी

admin

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ नगर पालिका का चेयरमैन रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार, बिलों के भुगतान के एवज में वसूल रहा था 4 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत

admin

अब सरस दूध मिलेगा 35 रुपये लीटर..! जी बिल्कुल सही पढ़ा है आपने, जानिए इस कम कीमत वाले दूध के बारे में सब कुछ..

Clearnews