जयपुरमौसम

Rajasthan: अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून

राजस्थान के अधिकांश जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बारिश सूबे में कहर बनकर बरस रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं बीकानेर, जोधपुर संभागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है। फिलहाल बारिश का सिलसिला 15 सितंबर तक जारी रहने वाला है।
आईएमडी ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने तथा भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Related posts

जब श्रीराम के लौटने पर दीपावली मनायी गयी तो क्यों करते हैं भगवान राम के बजाय लक्ष्मी गणेश पूजन ?

Clearnews

जयपुर में 14 मई के हादसे में ऑक्सीजन के कम दबाव से नहीं हुई किसी की मौत, बीमारी रही मुख्य वजहः आरयूएचएस

admin

किसानों की मांग पर रबी फसलों के लिए उर्वरक उपलब्ध

admin