जयपुरमौसम

राजस्थान में 2 दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज और कल बारिश होने की संभावना काफी कम है। अब सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 1 सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक 552.2 मिमी बरसात हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस समय तक 364.5 मिमी होती है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8 मिमी हुई है।
दौसा के बाद दूसरा नंबर सवाई माधोपुर जिले का है, जहां 1043.9 मिमी बरसात हुई है। सिरोही, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, शेष सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात हो चुकी है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज और 31 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश हो सकती है। अब 2 दिन बाद मानूसन फिर से एक्टिव होगा।

Related posts

देश ने नम आंखों से स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई

admin

30 सितम्बर तक सभी 25 हजार सोलर पम्प (solar pumps) के कार्यादेश (orders) जारी करें: प्रमुख शासन सचिव, कृषि विभाग

admin

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में प्रदर्शित होगी जयपुर की विरासत (Jaipur Heritage) के साथ बनी स्मार्ट रोड (Smart Road)

admin