जयपुरमौसम

राजस्थान में 2 दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज और कल बारिश होने की संभावना काफी कम है। अब सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 1 सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक 552.2 मिमी बरसात हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस समय तक 364.5 मिमी होती है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8 मिमी हुई है।
दौसा के बाद दूसरा नंबर सवाई माधोपुर जिले का है, जहां 1043.9 मिमी बरसात हुई है। सिरोही, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, शेष सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात हो चुकी है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज और 31 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश हो सकती है। अब 2 दिन बाद मानूसन फिर से एक्टिव होगा।

Related posts

प्रदेश में 50 प्रतिशत राशन की दुकानें हुई जिओ टेगिंग

admin

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भरत सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, सांगोद में आई बाढ़ (flood in Sangod) के दोषी अधिकारियों (responsible officials) पर कार्रवाई की मांग उठाई

admin

नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न संवर्गों के 1 हजार 400 नये पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

admin