चुनावजयपुर

राजस्थानः नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव परिणाम जारी

मधुकर गुप्ता, राजस्थान के निर्वाचन आयुक्त

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं की समस्त रिक्तियों पर उपचुनाव 7 मई 2023 को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में सरपंच पद एवं वार्ड पंच पदों के लिए संपन्न करवाये गये उपचुनाव का परिणाम उसी दिन 7 मई को जारी भी कर दिया गया है। गुप्ता सोमवार को आयोग के सभागार में आयोजित प्रेस कांफेंन्स को संबोधित कर रहे थे।
आयुक्त ने बताया कि आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से 31 जनवरी 2023 तक हुई रिक्तियों के उपचुनाव अप्रेल-मई, 2023 के कार्यक्रमानुसार करवाये जा रहे हैं। रिक्तियों के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं में 4 जिला परिषद सदस्यों, 12 जिलों की 22 पंचायत समितियों के 24 पंचायत समिति सदस्यों, 22 जिलों की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों एवं 33 जिलों में 471 वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही आयोग द्वारा 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों के 14 वार्ड पार्षदों के उप चुनाव की भी घोषणा की गई थी।
उपचुनाव परिणाम के मुख्य बिन्दु
– दौसा जिले की नांगल राजावतान पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पापडदा में सरपंच पद प्रत्याशी अमित कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल कुमार मीणा को सर्वाधिक 1873 मतों से पराजित किया।
– उदयपुर जिले की वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोडी में सरंपच पद प्रत्याशी भैरूलाल कीर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हेमलता मीणा को न्यूनतम 13 मतों से पराजित किया।
– 2 ग्राम पंचायत सरपंचों-जोधपुर जिले की पंचायत समिति बापीनी की ग्राम पंचायत बेदूकलां एवं श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति विजयनगर की ग्राम पंचायत 7 एपीडी- का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।
– कुल 38 ग्राम पंचायतों में से 13 में सरपंच पद पर 13 महिलाओं ने विजय प्राप्त की।
– जोधपुर जिले की पंचायत समिति बापीनी की ग्राम पंचायत बेदूकलां में निर्वाचित सरपंच नासिर खान सर्वाधिक 80 वर्ष की आयु में सरपंच बने।
– दौसा जिले की महवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपलखेडा में निर्वाचित सरपंच पूजा गुर्जर न्यूनतम 22 वर्ष की आयु में सरपंच बनी हैं।
– 33 जिलों की 471 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के उप चुनाव में से 329 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं 90 वार्ड पंचों के उपचुनाव का बहिष्कार या नामांकन पत्र शून्य प्राप्त हुए हैं, 2 वार्ड पंचों का उप चुनाव निरस्त किया गया तथा शेष 50 वार्ड पंचों का परिणाम जारी किया गया है।
आयोग ने 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों के 14 वार्ड पार्षदों के लिए 7 मई 2023 को संपन्न करवाये गये उपचुनाव का परिणाम सोमवार को जारी किया। इन उपचुनावों के मुख्य बिन्दु इस प्रकार रहे।
– कुल 14 वार्ड पार्षदों में से 8 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से, 4 प्रत्याशी कांग्रेस से एवं 2 प्रत्याशी निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं।
– भरतपुर नगर निगम के वार्ड 6 पर बीजेपी प्रत्याशी जानकी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
– ब्यावर नगर परिषद के वार्ड संख्या 55 से बीजेपी की हंसा कंवर ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंदी लक्ष्मी कंवर को सर्वाधिक 312 मतों से पराजित किया।
– धौलपुर नगर परिषद के वार्ड 7 से बीजेपी के सत्यप्रकाश ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंदी बहादुर सिंह को न्यूनतम 4 मतों से पराजित किया है।
– कुल 14 निर्वाचित वार्ड पार्षदों में 8 महिला प्रत्याशी विजयी हुई है।

आयोग द्वारा इन नगरीय निकायों का परिणाम जारी करने के साथ ही 8 मई 2023 को ही पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त उप सरंपच के 58 पदों, जिनका चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाया जाता है, की प्रक्रिया संपन्न कर चुनाव परिणाम भी जारी किया जाना है। इन रिक्त 58 उप सरपंचों का चुनाव परिणाम जारी होते ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।

Related posts

इस दीपावली (Deepawali) भी नहीं चल पाएंगे पटाखे (fire crackers), राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 4 महीने पटाखे चलाने पर लगाई रोक, 1000 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

admin

रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल: प्रस्तावित हडताल स्थगित, कार्मिकों के नियमित वेतन और पेंशन के लिये लगभग 200 करोड रुपये की कार्यशील पूंजी रिजर्व का होगा प्रावधान

Clearnews

उप निदेशक कृषि, डूंगरपुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 ठिकानों पर छापे

admin