जयपुरसामाजिक

7 अगस्त को राजस्थान रचेगा नया इतिहास..!

राजस्थान में 7 अगस्त को एक साथ एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी घोषणा की है। दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर की हिंगोनिया गौशाला पहुंचे थे। यहां उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने हिंगोनिया गौशाला में मौजूद गोवंश को बोतल से दूध पिलाया। साथ ही चारा खिलाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को हिंगोनिया गौशाला पहुंचे और वहां मौजूद शिव मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद इसके बाद पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के साथ हिंगोनिया गौशाला में मौजूद गोवंश की पूजा अर्चना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोपहर लगभग 12.15 बजे गोवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाने के बाद गौशाला में मौजूद बछड़ों को बोतल से दूध पिलाया। 12.30 बजे भजनलाल शर्मा हिंगोनिया गौशाला में बने अस्थाई सभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने हिंगोनिया गौशाला के कर्मचारी, किसान और पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित किया। इसके बाद लगभग 1.40 बजे मुख्यमंत्री हिंगोनिया गौशाला से रवाना हुए।
एक साथ एक दिन एक करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा- पशुपालन विभाग हिंगोनिया के साथ ही हम प्रदेशभर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके तहत हरियाली तीज के मौके पर 7 अगस्त को प्रदेशभर में 1 करोड़ से ज्यादा पौधे एक साथ एक दिन में लगाए जाएंगे। क्योंकि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ठीक नहीं है। हमारे यहां दूसरे प्रदेशों की तुलना में बारिश कम होती है। हालांकि इस बार बारिश ठीक हो रही है। भविष्य में भी अच्छी बारिश राजस्थान में होती रहे, इस बात को ध्यान में रखकर हमें वृक्षारोपण भी करना होगा। हमें एक पेड़ मां के नाम के साथ ही एक पेड़ गौ माता के नाम पर भी लगाना चाहिए।

Related posts

यूपीएससी में 4 बार असफल रहे, 5वें प्रयास में हासिल की 8वीं रैंक..ऐसा जज्बा है आशीष सिंघल का

Clearnews

अब राजस्थान के पर्यटन का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से होगा प्रचार, ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की बन सके विशेष पहचान

admin

आरएसआरटीसी लोगों के कल्याण के लिए है, सेवाकार्य है, फिर भी इसके घाटे को कम करने के हर संभव प्रयास होंगे, बेहतर सेवा के लिए 550 नई बसें खरीदने की योजनाः परिवहन मंत्री

admin