जयपुरसामाजिक

7 अगस्त को राजस्थान रचेगा नया इतिहास..!

राजस्थान में 7 अगस्त को एक साथ एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी घोषणा की है। दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर की हिंगोनिया गौशाला पहुंचे थे। यहां उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने हिंगोनिया गौशाला में मौजूद गोवंश को बोतल से दूध पिलाया। साथ ही चारा खिलाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को हिंगोनिया गौशाला पहुंचे और वहां मौजूद शिव मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद इसके बाद पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के साथ हिंगोनिया गौशाला में मौजूद गोवंश की पूजा अर्चना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोपहर लगभग 12.15 बजे गोवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाने के बाद गौशाला में मौजूद बछड़ों को बोतल से दूध पिलाया। 12.30 बजे भजनलाल शर्मा हिंगोनिया गौशाला में बने अस्थाई सभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने हिंगोनिया गौशाला के कर्मचारी, किसान और पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित किया। इसके बाद लगभग 1.40 बजे मुख्यमंत्री हिंगोनिया गौशाला से रवाना हुए।
एक साथ एक दिन एक करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा- पशुपालन विभाग हिंगोनिया के साथ ही हम प्रदेशभर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके तहत हरियाली तीज के मौके पर 7 अगस्त को प्रदेशभर में 1 करोड़ से ज्यादा पौधे एक साथ एक दिन में लगाए जाएंगे। क्योंकि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ठीक नहीं है। हमारे यहां दूसरे प्रदेशों की तुलना में बारिश कम होती है। हालांकि इस बार बारिश ठीक हो रही है। भविष्य में भी अच्छी बारिश राजस्थान में होती रहे, इस बात को ध्यान में रखकर हमें वृक्षारोपण भी करना होगा। हमें एक पेड़ मां के नाम के साथ ही एक पेड़ गौ माता के नाम पर भी लगाना चाहिए।

Related posts

झगड़े में मृतक कांग्रेस पदाधिकारी राणा के परिवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री (Transport Minister) खाचरियावास ने दी 2 लाख रुपये की सहायता

admin

सौम्या गुर्जर प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जारी किया नोटिस, राज्य सरकार (State Government) और कार्यवाहक मेयर (Acting Mayor) से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

admin

तीन साल बाद पर्यटक बढ़े तो फिर डराने लगी कोरोना की लहर

admin