जयपुरराजनीति

राजस्थानः पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए है। आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं वार्ड पंचों के उपचुनाव के परिणाम 20 अगस्त को तथा नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव के परिणाम 21 अगस्त को जारी किए। उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में 31 मई 2023 तक रिक्त हुए इन पदों के उपचुनाव रविवार 20 अगस्त को सम्पन्न हुए थे।
पंचायती राज संस्थाओं के पदों के लिए जारी उपचुनाव परिणामों के अनुसार 02 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा 18 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। उक्त उपचुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 75.24 रहा ।
इसी क्रम में ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच के उपचुनाव में 187 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, वही 34 वार्ड पंच के पदों के लिए परिणाम जारी किया गया। वार्ड पंचों के लिए हुए उप चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 74.76 रहा।
नगरीय निकायों के उपचुनावों के परिणाम हुए जारी
आयोग द्वारा 10 जिलों के 11 नगर निकायों के 11 वार्ड पार्षदों एवं सभापति नगरपरिषद अलवर के भी निर्वाचन की घोषणा की गई थी । जिसमें से नगर परिषद अलवर के वार्ड पार्षद संख्या 20 एवं सभापति नगरपरिषद अलवर पद का उपचुनाव माननीय न्यायालय के उक्त पद पर स्थगन के कारण निरस्त कर दिया गया। इसके उपरान्त विभिन्न निकायों के 10 वार्ड पार्षदों के उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए । नगर निकायों में सम्पन्न हुए उक्त उप चुनावों में कुल मतदान प्रतिशत 64.32 रहा ।

Related posts

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) पूरी तरह सजग (alert) और तैयार (ready) : चिकित्सा मंत्री मीणा

admin

बेटे पर लगे आरोपों पर बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी, कहा कानून अपना काम करे, मैं सत्य और न्याय के साथ

admin

अज्ञात लोगों ने गलता तीर्थ के पास स्थित आमागढ़ में शिव पंचायत (Shiv Panchayat) की मूर्तियों (Idols) को तोड़ा

admin