जयपुरराजनीति

पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा आज पहुंचेगी जयपुर…! 18 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती के साथ जनता के सामने रखने के लिए बीजेपी की ओर से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा मंगलवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर आएगी। इस दौरान 18 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। बता दें कि यह यात्रा 2 सितंबर को सवाईमाधोपुर से शुरू हुई थी।
2 सितंबर को सवाईमाधोपुर से रवाना हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा जयपुर जिले में पहुंच गई है। सोमवार को जयपुर जिले की बस्सी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार 19 सितंबर को यह यात्रा जयपुर शहर में पहुंचेगी। शहरी क्षेत्र में अलग-अलग विधानसभाओं के नेताओं और अलग अलग समाजों की ओर से अलग अलग स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम तय किए गए हैं।
क्हां-कहां पर परिवर्तन यात्रा का स्वागत
शाम 4ः00 बजे – सांगानेर विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से भांकरोटा में केशोपुरा के पास स्वागत किया जाएगा।
शाम 4ः15 बजे – जयपुर जिला प्रमुख की ओर से स्वागत कार्यक्रम 200 फीट बाईपास हीरापुरा चैराहे अजमेर रोड़ पर।
शाम 4ः45 – वैश्य समाज की ओर से श्याम नगर तिराहा सब्जी मंडी के सामने स्वागत कार्यक्रम।
शाम 5ः00 बजे – बागड़ा समाज और ओम जी बागड़ा की ओर से स्वागत कार्यक्रम सोडाला तिराहा फूलमंडी के पास।
शाम 5ः15 बजे – रणजीत सिंह सोडाला की ओर से स्वागत कार्यक्रम चार नम्बर डिस्पेंसरी के पास स्थित बाल निवास मैरिज गार्डन के सामने
शाम 5ः30 बजे – सिविल लाइंस संगठन की ओर से स्वागत कार्यक्रम पेट्रोल पंप वाले बालाजी मंदिर के सामने।
शाम 5ः40 बजे – अग्रवाल समाज संगठन की ओर से स्वागत कार्यक्रम गवर्मेंट हॉस्टल चैराहे पर।
शाम 5ः50 बजे – खंडेलवाल समाज संगठन की ओर से स्वागत कार्यक्रम संसार चंद्र रोड पर।
शाम 6ः00 बजे – विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम संजय सर्किल पर।
शाम 6ः15 बजे – किशनपोल विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर शहर ओबीसी मोर्चा की ओर से स्वागत कार्यक्रम छोटी चैपड़ पर।
शाम 6ः30 बजे – बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से स्वागत कार्यक्रम त्रिपोलिया गेट पर
शाम 6ः45 बजे – हवामहल विधानसभा और आमेर मंडल की ओर से स्वागत कार्यक्रम बड़ी चैपड़ पर
शाम 7ः00 बजे – जयपुर शहर महिला मोर्चा की ओर से स्वागत कार्यक्रम सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के सामने।
शाम 7ः15 बजे – अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से स्वागत कार्यक्रम घाट गेट पर।
शाम 7ः30 बजे – आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम गुरूद्वारा मोड़ पर।
शाम 7ः45 बजे – पुरुषार्थ समाज की ओर से स्वागत कार्यक्रम पिंक स्क्वायर मॉल के सामने।
रात्रि 8ः00 बजे – मालवीय नगर और बगरू विधानसभा की ओर से स्वागत कार्यक्रम श्री राम मंदिर भाटिया भवन के सामने।

Related posts

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया जयपुर हैरिटेज के प्रधान कार्यांलय का उद्घाटन

admin

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24: डिग्गी कल्याण लक्खी मेले में मंगलवार से रोडवेज बसों में मिलेगी श्रृद्धालुओं को 50 प्रतिशत छूट

Clearnews

कर्नाटकः सिद्धारमैया ने सीएम, डीके ने डिप्टी सीएम और 8 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

Clearnews