खेलजयपुर

66वें नेशनल स्कूल गेम्स का समापन: राजस्थान ने जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक, जयपुर की सानिया खान को टेनिस सिंगल्स भी रजत, जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा कांस्य

राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग के बैनर तले नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम, मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम और ग्वालियर में विजिया राजे सिंधिया खेल परिसर में 66वें नेशनल स्कूल गेम्स की टीम और व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी। राज्य के खेल सितारों ने मंगलवार 13 जून को समाप्त हुए इन खेलों में राजस्थान के लिए 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। नई दिल्ली में टेनिस में टीम इंवेंट में जयपुर की सानिया खान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वहीं भोपाल में मंगलवार को अंतिम दिन जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोड़ा (गुरु हरिकिशन पब्लिक विद्यालय स्कूल, श्रीगंगानगर) ने कांस्य पदक जीता, जो जूडों में राजस्थान का पांचवा पदक था। नेशनल स्कूल गेम्स में इस बार राजस्थान के खिलाड़ियों द्वारा टीम और व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन करने पर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव और स्कूल शिक्षा निदेशक कानाराम ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने इन खेलों के दौरान नई दिल्ली, ग्वालियर और भोपाल में प्रदेश की टीमों के साथ मौजूद चीफ डे मिशन, सभी प्रशिक्षकों (कोच), मैनेजर्स और अन्य ऑफिसियल्य की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की है। नई दिल्ली से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर में खेलकूद प्रभारी अशोक कुमार व्यास एवं चीफ डे मिशन (मैनेजर) सुनील बोड़ा, भोपाल से चीफ डे मिशन अनिल व्यास और ग्वालियर से चीफ डे मिशन मोहन लाल जीनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल स्कूली गेम्स में प्रदेश ने पहली बार टीम स्पर्धा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता। वहीं इन खेलों में शतरंज में पहली बार बिसात पर मोहरे लड़ाने के लिए उतरे प्रदेश के शातिर टीम स्पर्धाओं में मेडल से तो दूर रह गए, मगर शतरंज में अपने-अपने बोर्ड पर व्यक्तिगत तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर के प्रणय चोरड़िया और बीकानेर की युक्ति हर्ष ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए। ये दोनों मेडल प्रदेश को मिले 6 स्वर्ण पदकों के अलावा हैं। बीकानेर के केशव बिस्सा ने वेट लिफ्टिंग में प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल दिलाने के साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का भी श्रेय हासिल किया। राजस्थान के लिए नागौर की कविता डूडी ने 3000 मीटर रेसवॉक, चुरू की नीतू कुमारी एवं सुमित कुमार ने डिस्कस थ्रो, भीलवाड़ा की माया माली ने कुश्ती और जयपुर की ताश्री मेनारिया ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, हॉकी, वालीबॉल और ताइक्वांडो सहित अन्य खेलों में भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

Related posts

नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage) की महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस के दुरुपयोग (misusing) के लगे आरोप

admin

बीलवा कोविड सेंटर में 2 दिनों से मरीजों की परेशानी बने पाटागोह (Monitor Lizard) का रेस्क्यू

admin

राजस्थान में प्राइवेट बसों (private buses) का चक्कों (wheels)के लगा ब्रेक, बस संचालकों (bus operators) ने परिवहन कार्यालय (transport office) के बाहर दिया धरना

admin