जयपुरपुलिस प्रशासन

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में होंगे औपचारिक कार्यक्रम

राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस (16 अप्रेल) पर मंगलवार को प्रदेश में लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय सहित पुलिस आयुक्तालय, पुलिस रेंज, पुलिस जिलों, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और यूनिट्स में औपचारिक कार्यक्रम होंगे।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के मद्देनजर इस बार पुलिस स्थापना दिवस को औपचारिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। बाद में जून के तीसरे सप्ताह में दो दिन राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के सिलसिले में पारम्परिक आयोजन होंगे।
डीजीपी साहू ने बताया कि मंगलवार को पुलिस स्थापना दिवस पर प्रदेश में पुलिस आयुक्तालय, पुलिस रेंज और पुलिस जिलों सहित पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और यूनिट्स में उपलब्ध पुलिस बल के साथ अधिकारी सम्पर्क सभा करेंगे। इन सम्पर्क सभाओं में पुलिस आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस रेंज, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त या कमांडेंट महानिदेशक पुलिस, राजस्थान का संदेश पढेंगे और अपनी यूनिट के कार्यों के बारे में चर्चा करेंगे।

Related posts

पुरातत्व विभाग (archeology department) के स्मारकों (monuments) और संग्रहालयों (museums) पर लगेंगे तड़ित चालक यंत्र (lightening initiated device)

admin

जयपुर शहर भाजपा का प्रदर्शन, हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में एंट्री के दौरान झड़प, पुरातत्व विभाग को पड़ गया 1600 पर्यटकों का टोटा

admin

जयपुर में भिक्षावृत्ति (beggary) में लिप्त लोगों को पुलिस (police) की मदद से पकड़कर पुनर्वास गृहों (rehabilitation homes) में भर्ती कराया जाएगा

admin